- Home
- Business
- Money News
- इस अमीर बिजनेसमैन की बेटी हैं सिंगर और म्यूजिशियन, 17 साल की उम्र में शुरू की थी अपनी कंपनी
इस अमीर बिजनेसमैन की बेटी हैं सिंगर और म्यूजिशियन, 17 साल की उम्र में शुरू की थी अपनी कंपनी
बिजनेस डेस्क। देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला सिंगर और म्यूजिशियन हैं। अनन्या काफी फेमस सिंगर हैं और उन्होंने कई परफॉर्मेस दिए हैं। इसके साथ ही वे बेहद लैविश लाइफस्टाइल जीती हैं। अनन्या बेहद ग्लैमरस हैं और किसी स्टार से कम नहीं हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने पिता कुमार मंगलम बिड़ला को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहा था कि आप इसे अपने सीक्रेट अकाउंट से देख सकते हैं, जो आपने मुझ पर नजर रखने के लिए बनाया है। अनन्या की लाइफस्टाइल किसी स्टार से कम नहीं है।
- FB
- TW
- Linkdin
इंस्टाग्राम पर रहती हैं एक्टिव
सिंगर और म्यूजिशियन अनन्या बिड़ला इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे इंस्टाग्राम पर अपनी हमेशा अपनी ग्लैमरस तस्वीरें डालती हैं। वह अपने पिता के साथ भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें डालती हैं।
लिखा - लव यू सो मच पापा
हाल ही में अनन्या बिड़ला ने इंस्टाग्राम पर अपनी पिक पोस्ट कर लिखा था - लव यू सो मच पापा। आप मुझे बेहतर तरीके से समझते हैं।
म्यूजिक में बनाया करियर
अनन्या बिड़ला ने म्यूजिक में अपना करियर बनाया। उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था। उनका पहला गाना 'लिविन द लाइफ' साल 2016 में आया था।
यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने किया साइन
अनन्या बिड़ला के पहले गाने को ही इतना ज्यादा पसंद किया गया कि उन्हें यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने बतौर सिंगर साइन किया। इसके बाद अनन्या की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही चली गई।
लैक्मे फैशन वीक में किया परफॉर्म
अनन्या बिड़ला ने लैक्मे फैशन वीक, 2017 में परफॉर्म किया। लैक्मे फैशन वीक में उनकी परफॉर्मेस को काफी पसंद किया गया।
बिजनेस में भी एक्टिव हैं अनन्या
अनन्या बिड़ला बिजनेस के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। ये लग्जरी प्रोडक्ट्स की ई-कॉमर्स कंपनी क्यूरोकार्ट की फाउंडर और सीईओ हैं।
ग्रामीण महिलाओं की मदद के लिए बनाई फर्म
अनन्या बिड़ला की समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय रहती हैं। इन्होंने माइक्रोफाइनेंस नाम की एक कंपनी बनाई है। इसका मकसद ग्रामीण महिलाओं की मदद करना है।
17 साल की उम्र में शुरू की थी कंपनी
अनन्या बिड़ला ने 17 साल की उम्र में ही माइक्रोफाइनेंस कंपनी की शुरुआत कर दी थी। देश के 4 राज्यों में इसकी करीब 70 शाखाएं हैं।
मिल चुका है गोल्ड अवॉर्ड
अनन्या बिड़ला की माइक्रोफाइनेंस कंपनी को बेस्ट स्टार्टअप का गोल्ड अवॉर्ड मिल चुका है। इसका उद्देश्य ग्रामीण उद्यमियों, खासकर महिलाओं की मदद कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
कैसे आया कंपनी बनाने का आइडिया
अनन्या बिड़ला जब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती थीं, तब साल में कुछ महीने के लिए मुंबई में अपनी माइक्रोफाइनेंस कपंनी को भी देती थीं। उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान वे नारियल पानी की एक दुकान से नारियल पानी पीती थीं। अनन्या ने बताया कि कई सालों तक उन्होंने उसका बिजनेस बढ़ते नहीं देखा। उस दुकानदार ने इसकी वजह पूंजी की कमी बताई।
बैंक कर्ज देने को नहीं थे तैयार
जब अनन्या ने उसे बैंक से कर्ज लेने को कहा तो उसने बताया कि बैंक उसे कर्ज देने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि उसके पास गारंटी देने के लिए कुछ भी नहीं है। इसके बाद ही अनन्या के मन में छोटे कारोबारियों की मदद के लिए कुछ करने का विचार आया और उन्होंने माइक्रोफाइनेंस कंपनी 'स्वतंत्र' की शुरुआत की।
फैमिली से लिया फंड
अनन्या बिड़ला ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी 'स्वतंत्र' को बतौर स्टार्टअप शुरू किया और इसके लिए अपनी फैमिली से फंड लिया। उनका कहना है कि वे इस फर्म को चलाने में परिवार से सलाह लेती हैं, बाकी सारा काम खुद करती हैं।
बनाई ई-कॉमर्स बेवसाइट
माइक्रोफाइनेंस कंपनी 'स्वतंत्र' की सफलता के बाद अनन्या बिड़ला ने 'क्यूरोकार्ट डॉट कॉम' से एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बानाई। इस वेबसाइट के जरिए एशिया और यूरोप के 9 देशों से लाई गई घरेलू सजावट की लग्जरी चीजों की बिक्री की जाती है।
शतरंज और टेबल टेनिस की हैं शौकीन
अनन्या बिड़ला शतरंज और टेबल टेनिस खेलने की भी शौकीन हैं। शतरंज और टेबल टेनिस में वह नेशनल लेवल की प्लेयर रह चुकी हैं।
महंगी कारों की हैं शौकीन
अनन्या की लाइफस्टाइल बेहद ग्लैमरस है। वे टैटू की शौकीन हैं। उन्हें लॉन्ग ड्राइव पर जाना बेहद पसंद है। उनके पास अपने इस्तेमाल के लिए दो कारें हैं। एक बीएमडब्ल्यू जेड4 और दूसरी मिनी कूपर। अनन्या मदर टेरेसा से काफी प्रभावित रही हैं।