- Home
- Business
- Money News
- LIC की इस स्कीम में रोज 160 रुपए लगा कर पा सकते हैं 23 लाख रुपए का रिटर्न, साथ में और भी कई सुविधाएं
LIC की इस स्कीम में रोज 160 रुपए लगा कर पा सकते हैं 23 लाख रुपए का रिटर्न, साथ में और भी कई सुविधाएं
- FB
- TW
- Linkdin
मिलता है गारंटीड रिटर्न और बोनस
लाइफ इन्श्योरेंस (LIC) की इस पॉलिसी में गारंटीड रिटर्न और बोनस मिलता है। मनी बैक प्लान (Money Back Plan) एलआईसी की एक नॉन लिंक्ड (Non Linked) इन्श्योरेंस पॉलिसी है। इस प्लान को लेने के लिए 20 साल और 25 साल के 2 ऑप्शन मिलते हैं।
(फाइल फोटो)
रोज 160 रुपए के निवेश पर 23 लाख का रिटर्न
एलआईसी ( LIC) के इस प्लान में लाइफ कवरेज के साथ रिटर्न भी अच्छा-खासा मिलता है। इस प्लान में रोजाना 160 रुपए का निवेश करने पर 25 साल के बाद 23 लाख रुपए तक का रिटर्न मिलता है।
(फाइल फोटो)
टैक्स में मिलती है छूट
एलआईसी (LIC) की यह पॉलिसी पूरी तरह से टैक्स फ्री है। इसमें किए गए निवेश पर मिलने वाले ब्याज पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है। इसके अलावा, प्रीमियम पेमेंट और मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पर भी टैक्स नहीं देना पड़ता है।
(फाइल फोटो)
हर 5 साल पर 20 फीसदी मिलता है मनी बैक
एलआईसी (LIC) की इस पॉलिसी को 13 साल से लेकर 50 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इस पॉलिसी में हर पांच साल पर यानी पांचवें, दसवें, पंद्रहवें और बीसवें साल पर 15-20 फीसदी मनी बैक मिलता है। यह इस पॉलिसी का सबसे बड़ा लाभ है। लेकिन यह तभी मिलता है, जब प्रीमियम का कम से कम 10 फीसदी जमा हो जाए।
(फाइल फोटो)
बोनस की सुविधा
एलआईसी (LIC) के इस प्लान में मेच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को बोनस भी मिलता है। यह फायदा एलआईसी के सभी प्लान में नहीं मिलता है। कुल 10 लाख रुपए के इस प्लान में पॉलिसीधारक की दुर्घटना में या असामयिक मौत पर फैमिली को डेथ बेनिफिट का लाभ मिलता है।
(फाइल फोटो)