- Home
- Business
- Money News
- सिर्फ 15 साल में बना सकते हैं 2 करोड़ रुपये, बस इस तरीके से जमा करने होंगे पैसे
सिर्फ 15 साल में बना सकते हैं 2 करोड़ रुपये, बस इस तरीके से जमा करने होंगे पैसे
- FB
- TW
- Linkdin
रिस्क प्रोफाइल का मतलब जोखिम उठाने की क्षमता से है। अगर कोई 15 साल में 2 करोड़ रुपए जुटाना चाहता है, तो उसे म्यूचुअल फंड का चुनाव करने के साथ ही रिस्क प्रोफाइल का ठीक से ध्यान रखना होगा।
थोड़ा-थोड़ा निवेश बेहतर
लंबी अवधि में बड़ी रकम हासिल करने के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंडों में थोड़ा-थोड़ा निवेश करना सबसे अच्छा तरीका माना गया है। इसमें रिस्क फैक्टर कम होता है।
लार्जकैप म्यूचुअल फंड
अगर कोई ज्यादा जोखिम नहीं ले सकता है, तो उसे लार्जकैप म्यूचुअल फंडों में ही निवेश करना चाहिए। वहीं, मल्टीकैप म्यूचुअल फंड स्कीम में उन लोगों को निवेश करने की सलाह दी जाती है, जो कुछ रिस्क ले सकते हैं।
क्या कहते हैं एडवाइजर
आम तौर पर म्यूचुअल फंड एडवाइजर नए निवेशकों को लार्जकैप या मल्टीकैप म्यूचुअल फंडों में ही निवेश करने की सलाह देते हैं, क्योंकि इनमें जोखिम कम होता है। नए निवेशकों को वे मिडकैप या स्मॉल कैप स्कीम में निवेश की सलाह नहीं देते हैं। इनमें रिस्क ज्यादा होता है।
इक्विटी म्यूचुअल फंडों में बेहतर रिटर्न कैसे
इक्विटी म्यूचुअल फंडों में बेहतर रिटर्न तब मिलता है, जब लंबी अवधि में थोड़ा-थोड़ा निवेश किया जाए। दूसरे एसेट क्लास की तुलना में इनमें ज्यादा रिटर्न मिलता है। लेकिन इसके लिए लगातार निवेश करने की जरूरत होती है, भले ही बाजार की स्थिति कैसी भी क्यों न हो।
15 साल में कैसे हासिल कर सकते हैं 2 करोड़
अगर म्यूचुअल फंड में रिटर्न 12 फीसदी माना जाए तो 15 साल में 2 करोड़ रुपए जुटाने के लिए हर महीने करीब 39,650 रुपए का निवेश किया जाना चाहिए। अगर इतनी रकम नहीं हो, तो कम रकम से भी निवेश शुरू कर देना चाहिए। बाद में आमदनी बढ़ने पर निवेश की रकम बढ़ानी चाहिए। ऐसा करने पर 15 साल में 2 करोड़ रुपए जुटाने के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
सबसे बड़ी बात आमदनी के मुक़ाबले पैसे की बचत करना हैं। कमाई से ज्यादा महत्वपूर्ण बचत करना है। छोटी-छोटी बचत और निवेश के जरिए ही ज्यादा रुपया इकट्ठा किया जा सकता है।