- Home
- Business
- Money News
- Post Office की इस स्कीम में कर सकते हैं इनकम डबल, हर साल होगा कम से कम इतना फायदा
Post Office की इस स्कीम में कर सकते हैं इनकम डबल, हर साल होगा कम से कम इतना फायदा
बिजनेस डेस्क। आजकल लोग उन बचत योजनाओं में पैसा लगाना चाहते हैं, जहां रिटर्न की गारंटी हो। शेयर बाजार में कुछ ही दिनों में बहुत ज्यादा रिटर्न मिल जाता है, लेकिन वहां उठा-पटक ज्यादा होती है। वहीं, पोस्ट ऑफिस (Post Office) की कुछ योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें कम निवेश पर भी इनकम की गांरटी होती है। पोस्ट ऑफिस की एक योजना ऐसी है, जिसमें अगर जॉइंट अकाउंट खोला जाए तो दोगुना लाभ होता है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
क्या है यह स्कीम
पोस्ट ऑफिस की यह मंथली इनकम स्कीम (MIS) है। इसमें निवेश करने पर हर महीने रिटर्न हासिल किया जा सकता है। इस स्कीम में चाहें तो साल में भी रिटर्न ले सकते हैं। इस स्कीम में सिंगल और जॉइंट, दोनों तरह के अकाउंट खोले जा सकते हैं। जॉइंट अकाउंट खोलने पर दोगुना फायदा हो सकता है।
(फाइल फोटो)
कितने इनकम की है गांरटी
पोस्ट ऑफिस की इस मंथली इनकम स्कीम में निवेशकों को कम से कम हर महीने 2475 रुपए की आय हो सकती है। वहीं, सालाना 29700 रुपए इनकम की गारंटी मिलती है।
(फाइल फोटो)
कितना पैसा करना होता है जमा
इस स्कीम के तहत सिंगल अकाउंट खोलने पर कम से कम एकमुश्त 4.5 लाख रुपए जमा करना होता है। वहीं, जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है।
(फाइल फोटो)
मेच्योरिटी
इस स्कीम की मेच्योरिटी 5 साल की है। लेकिन इसमें आगे निवेश करने के लिए इसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इससे ज्यादा फायदा लिया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
कैसे ले सकते हैं दोगुना फायदा
इस स्कीम में जॉइंट अकाउंट खोलने पर अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किया जा सकता है। 6.6 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से इस रकम पर कुल ब्याज 59400 रुपए होगा। इस रकम को साल के 12 महीनों में बांट दिया जाए तो यह 4950 रुपए होगा।
(फाइल फोटो)
कैसे खोलें खाता
अगर आपका पहले से पोस्ट ऑफिस में बचत खाता नहीं है, तो पहले खाता खोलना होगा। इसके बाद पोस्ट ऑफिस ब्रांच से मंथली इनकम स्कीम के लिए एक फॉर्म लेना होगा। इसके लिए आईडी प्रूफ, रेजिडेंशियल प्रूफ और 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्रॉफ लगाने होंगे। फॉर्म को भरकर विटनेस या नॉमिनी के साइन के साथ पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा। फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए तय रकम कैश जमा किया जा सकता है या चेक भी दिया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
किनके लिए बेहतर है यह निवेश
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम उनके लिए बेहतर ऑप्शन है, जो हर महीने बिना कोई रिस्क लिए कुछ न कुछ तय इनकम चाहते हैं। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। 10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिग के के नाम भी उसके अभिभावक की देख-रेख में यह खाता खोला जा सकता है।
(फाइल फोटो)