- Home
- Business
- Money News
- Post Office की इस स्कीम में जल्दी डबल होता है पैसा, पूरी गारंटी के साथ मिलेगा दोगुना फायदा
Post Office की इस स्कीम में जल्दी डबल होता है पैसा, पूरी गारंटी के साथ मिलेगा दोगुना फायदा
- FB
- TW
- Linkdin
क्या हैं पोस्ट ऑफिस की योजनाएं
ऐसे तो पोस्ट ऑफिस की कई बचत योजनाएं हैं, रेकरिंग डिपॉजिट से लेकर टाइम डिपॉजिट तक और सुकन्या समृद्धि जैसी खास योजना भी है। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम्स में अलग-अलग सालों की जमा अवधि के लिए ब्याज की दर भी अलग-अलग होती है। पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट खोल कर भी निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) में भी निवेश कर अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सकता है।
ब्याज में कटौती के बावजूद बैंकों से बेहतर
इस समय सरकार ने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स में ब्याज में कटौती की है। इससे निवेश पर मुनाफा कम हो गया है। सरकार ने बैंकों में जमा राशि पर ब्याज में कटौती तो की ही है, पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम में मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है। फिर भी पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में बैंकों के मुकाबले ब्याज दर ज्यादा है।
किसान विकास पत्र सबसे बेहतर
पोस्ट ऑफिस की सभी बचत योजनाओं की अपनी-अपनी खासियत है, लेकिन कम समय में सबसे ज्यादा रिटर्न हासिल करने के लिहाज से पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र में निवेश करना सबसे बेहतर माना जा रहा है। इसमें दूसरी बचत योजनाओं के मुकाबले काफी कम समय में आपका जमा धन दोगुना हो जाता है।
10 साल में पैसा हो जाएगा डबल
पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र में निवेश करने पर जमा धन सिर्फ 124 महीने में दोगुना हो जाता है। 1 अप्रैल, 2020 के बाद से किसान विकास पत्र में निवेश पर 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। पहले इस पर ब्याज की दर 7.6 फीसदी थी। फिर भी इस स्कीम में निवेश करने पर पैसा 10 साल, 4 महीने में दोगुना हो जाता है। अगर किसान विकास पत्र में 5 लाख रुपए का निवेश किया जाता है, तो 124 महीने के बाद 10 लाख रुपए मिलेंगे।
कैसे कर सकते हैं निवेश
किसान विकास पत्र में न्यूनतम 1000 रुपए का निवेश किया जा सकता है। 100 रुपए के मल्टीपल में राशि जमा की जा सकती है। इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। कोई भी जितनी राशि चाहे, निवेश कर सकता है।
कोई भी खोल सकता है खाता
किसान विकास पत्र योजना में कोई भी खाता खोल सकता है। इसमें सिंगल और जॉइंट, दोनों तरह के खाते खोले जा सकते हैं। तीन वयस्क मिल कर जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। 10 साल से ज्यादा की उम्र का नाबालिग भी किसान विकास पत्र खरीद सकता है। किसान विकास पत्र में नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है। किसान विकास पत्र को एक से दूसरे के नाम ट्रांसफर भी कराया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर किसान विकास पत्र को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी ट्रांसफर कराया जा सकता है।
पहले भी निकाल सकते हैं पैसे
अगर आपने किसान विकास पत्र में निवेश किया है तो पैसे की जरूरत पड़ने पर किसान विकास पत्र जारी होने की तारीख से ढाई साल बाद भी आप पैसे निकाल सकते हैं। इसमें आपको 6.9 फीसदी की दर से ब्याज जोड़ कर पैसे दे दिए जाएंगे।