- Home
- Business
- Money News
- करोड़पति बनने के लिए हर महीने बचाएं सिर्फ 4500 रुपए, जानें अपनाना होगा क्या तरीका
करोड़पति बनने के लिए हर महीने बचाएं सिर्फ 4500 रुपए, जानें अपनाना होगा क्या तरीका
बिजनेस डेस्क। आज हर आदमी अपने आने वाले समय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बचत करना चाहता है। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से लोगों को सामने रुपए-पैसे की दिक्कत सामने आ गई है। इसे देखते हुए लोग अब बचत की अहमियत को समझने लगे हैं। कुछ ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें लंबे समय तक निवेश करने पर इतना ज्यादा रिटर्न मिलता है कि अमूमन लोग पहले से उसके बारे में सोच नहीं पाते। हर आदमी करोड़पति बनने का सपना देखता है। यह संभव भी है, लेकिन इसके लिए बचत और निवेश की खास स्ट्रैटजी अपनानी होगी।

SIP में निवेश बेहतर विकल्प
भविष्य की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस योजना में लंबे समय तक निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलता है।
क्या सलाह देते हैं एक्सपर्ट
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर कोई SIP के जरिए ज्यादा से ज्यादा रिटर्न हासिल करना चाहत है, तो उसे लंबी अवधि के निवेश के बारे में सोचना चाहिए। ज्यादातर वित्तीय सलाहकार SIP का कम्पाउंडिग लाभ लेने के लिए 15 से 20 साल तक निवेश करने की सलाह देते हैं।
कितने समय के निवेश पर कितना रिटर्न
वित्तीय सलाहकारों का मानना है कि SIP में अगर 20 साल की अवधि के लिए निवेश किया जाता है, तो इस पर औसतन 15 फीसदी रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है। यह इस पर भी निर्भर करता है कि सही समय पर आपने SIP का चुनाव किया है या नहीं। अगर सही समय पर SIP का चुनाव कर लिया जाता है, तो 15 फीसदी रिटर्न आसानी से मिल सकता है।
छोटी बचत से बन सकते हैं करोड़पति
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में छोटी बचत का निवेश करके भी कोई करोड़पति बन सकता है। इसके लिए जरूरी है सही स्ट्रैटजी। इसका मतलब यह है कि आपने कैसी एसआईपी पॉलिसी का चुनाव किया है।
एक उदाहरण से समझें
आप किसी एसआईपी पॉलिसी में हर महीने 4,500 रुपए का निवेश करते हैं और यह निवेश 20 साल के लिए कर रहे हैं। आपको 15 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद है। एसआईपी कैलकुलेटर के जरिए जब इस निवेश पर मिलने वाले कुल रिटर्न का आकलन करेंगे तो 20 साल के बाद आपको 68,21,797.387 रुपए मिल सकते हैं।
किस ट्रिक के जरिए हासिल कर सकते 1 करोड़
इतना निवेश करते हुए अगर आप एक स्ट्रैटजी अपनाएं और इस SIP पर हर साल के बाद प्रति महीने 500 रुपए का टॉपअप बढ़ा दें तो आपका रिटर्न काफी बढ़ सकता है। अगर आप SIP कैलकुलेटर पर इसे देखेंगे तो इस ट्रिक के जरिए 4,500 रुपए के मंथली इन्वेस्टमेंट पर 20 साल के बाद मेच्योरिटी के वक्त आपको 1,07,26,921.405 रुपए मिल सकते हैं। इस तरह 20 साल में आप करोड़पति बन सकते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News