- Home
- Business
- Money News
- Post Office की इस स्कीम में पैसा लगाने पर मिलता है मोटा मुनाफा, टेंशन फ्री रहेगी लाइफ
Post Office की इस स्कीम में पैसा लगाने पर मिलता है मोटा मुनाफा, टेंशन फ्री रहेगी लाइफ
बिजनेस डेस्क। आजकल बचत के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्कीम्स सबसे बेहतर मानी जा रही हैं। पोस्ट ऑफिस में हर तरह की जरूरतों के लिए स्कीम मौजूद है, जिनमें निवेश कर के अच्छा-खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस में छोटी राशि का निवेश भी नियमित तौर पर कर सकते हैं, वहीं एकमुश्त बड़ी राशि का निवेश कर मेच्योरिटी पर अच्छी-खासी रकम हासिल कर सकते हैं। सबसे बड़ी बता यह है कि पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में किया जाने वाला निवेश पूरी तरह सुरक्षित होता है। इस पर सरकार की सॉवरेन गारंटी मिलती है। वहीं, बैंकों की तुलना में पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में ज्यादा ब्याज मिलता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम के बारे में।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
क्या है यह स्कीम
पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम बुजुर्गों के लिए है। इस स्कीम का नाम सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) है। यह स्कीम उन लोगों के लिए है, जो रिटायर हो चुके हैं। इस स्कीम में जमा धन पर मेच्योरिटी के बाद काफी लाभ मिलता है।
(फाइल फोटो)
कौन खोल सकता है खाता
इस स्कीम के तहत 60 साल या इससे ज्यादा की उम्र का व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है। अगर कोई 55 साल या इससे ज्यादा उम्र का है, तो वह भी इस योजना में खाता खुलवा सकता है। इसके लिए शर्त है कि उसने वॉलियन्टरी रिटायरमेंट (VRS) ले रखी हो। ऐसे व्यक्ति को रिटायरमेंट बेनिफिट्स मिलने के एक महीने के अंदर ही यह अकाउंट खुलवाना होगा। साथ ही, इसमें डिपॉजिट किया जाने वाला अमाउंट रिटायरमेंट बेनिफिट्स के अमांउट से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
(फाइल फोटो)
कितना कर सकते हैं निवेश
इस अकाउंट में सिर्फ एक ही बार निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। इस पर मौजूदा ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना है।
(फाइल फोटो)
खोल सकते हैं जॉइंट अकाउंट
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) के तहत पति और पत्नी साथ में जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। लेकिन इसके साथ शर्त यह है कि अधिकतम निवेश की राशि 15 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
(फाइल फोटो)
प्रीमेच्योर क्लोजर की है अनुमति
सीनियर सिटिजन सेविंग्स अकाउंट पर प्रीमैच्योर क्लोजर की अनुमति है। लेकिन पोस्ट ऑफिस अकाउंट को एक साल पूरा होने से पहले बंद कराने पर कोई ब्याज नहीं देगा। वहीं, अकाउंट खोलने के 1 साल बाद अकाउंट बंद करने पर डिपॉजिट का 1.5 फीसदी कट जाएगा। 2 साल बाद अकाउंट बंद करने पर डिपॉजिट का 1 फीसदी काटा जाएगा।
(फाइल फोटो)
मेच्योरिटी पीरियड के बाद बढ़ा सकते अकाउंट
इस स्कीम में मेच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद अकाउंट को 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए मेच्योरिटी वाली तारीख के एक साल के अंदर एप्लिकेशन देना होता है। अकाउंट को आगे बढ़ाने पर लाभ ज्यादा मिलता है।
(फाइल फोटो)
मिलती है टैक्स में छूट
इस स्कीम के तहत ब्याज की राशि 50,000 रुपए सालाना से ज्यादा होने पर TDS कटने लगता है। हालांकि, इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट मिलती है। इस स्कीम में नॉमिनेशन सुविधा, अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर कराने की सुविधा, एक ही पोस्ट ऑफिस में कई अकाउंट खुलवाने की सुविधा भी मिलती है।
(फाइल फोटो)