रोज 33 रुपए का निवेश कर भी जुटा सकते हैं 1 करोड़ का फंड, जानें क्या करना होगा
बिजनेस डेस्क। हर आदमी का यह सपना होता है कि वह ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए। बहुत से लोग ज्यादा कमाई नहीं होने पर भी कुछ समय में काफी पैसे जुटा लेते हैं, वहीं ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है, जो अच्छी-खासी कमाई होने के बावजूद ज्यादा पैसे नहीं जमा कर पाते। दरअसल, एक बड़ी रकम जुटाने के लिए योजना बना कर निवेश करना जरूरी होता है। अगर एक बेहतर प्लानिंग के साथ छोटी राशि भी भी नियमित तौर पर जमा की जाए तो कुछ सालों में इतना बड़ा फंड जुटाया जा सकता है, जिसके बारे में कम लोग ही सोच पाते हैं। जानें, मामूली रकम के निवेश से कैसे आप बन सकते हैं करोड़पति।(फाइल फोटो)

इक्विटी म्यूचुअल फंड
कोरोनावायरस महामारी की वजह से अभी पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी छाई हुई है। इस वजह से अभी बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स में ज्यादा ब्याज नहीं मिल रहा है। लेकिन इक्विटी म्यूचुअल फंड में पैसा लगा कर बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट
इक्विटी म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म का निवेश करने से ज्यादा फायदा होता है। इसमें हर महीने छोटी बचत का निवेश कर लंबे समय में बड़ा फंड हासिल किया जा सकता है। रोज 33 रुपए की बचत कर भी इस निवेश की शुरुआत की जा सकती है।
(फाइल फोटो)
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान
म्यूचुअल फंडों में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) निवेश का सबसे अच्छा जरिया है। इसके जरिए म्यूचुअल फंड में हर महीने एक निश्चित रकम का निवेश कर बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
जोखिम और आर्थिक स्थिति का आकलन जरूरी
इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश करने के पहले अपनी मौजूदा आर्थिक स्थिति और जोखिम उठाने की क्षमता का आकलन कर लेना जरूरी है। इसमें निवेश की निरंतरता को बनाए रखना जरूरी होता है।
(फाइल फोटो)
रोज 33 रुपए के निवेश से बन सकते हैं करोड़पति
कम उम्र में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश की शुरुआत करने से ज्यादा फायदा होता है। अगर आपकी उम्र 20 साल है और आप रोज 33 रुपए की बचत कर महीने में 1000 रुपए का निवेश करते हैं, तो 40 साल के बाद आपको 1.18 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। लॉन्ग टर्म निवेश में इक्विटी फंड में 12 फीसदी की दर से सालाना रिटर्न मिलता है। 40 साल में सिर्फ 4.8 लाख रुपए के निवेश पर 1 करोड़ से ज्यादा का फंड बन सकता है।
(फाइल फोटो)
12 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न
पिछले 20 सालों के दौरान कुछ म्यूचुअल फंड में निवेशकों को 12 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न मिला है। ABSL डिजिटल इंडिया फंड में 14.91 फीसदी, वहीं ABSL इक्विटी में 17.19 फीसदी रिटर्न मिला है।
(फाइल फोटो)
निवेश पर रखनी होगी नजर
इक्विटी फंड में निवेश करने के बाद इस पर हमेशा नजर रखने की जरूरत होती है। इसे हर 6 महीने या एक साल में जांचते रहना चाहिए। अगर निवेश की वैल्यू बढ़ रही है, तो इसे जारी रखना चाहिए। वहीं, इसमें ग्रोथ नहीं दिखता हो तो इसी कैटेगरी में आप अपने निवेश को कहीं और भी शिफ्ट कर सकते हैं।