- Home
- Business
- Money News
- Post Office की इन स्कीम्स में पैसे लगा कर हासिल कर सकते हैं बेहतर रिटर्न, जानें कहां मिल रहा है ज्यादा ब्याज
Post Office की इन स्कीम्स में पैसे लगा कर हासिल कर सकते हैं बेहतर रिटर्न, जानें कहां मिल रहा है ज्यादा ब्याज
बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्कीम्स में इन्वेस्टमेंट करने पर अच्छा-खासा रिटर्न तो मिलता ही है, साथ में यहां पैसे की सुरक्षा की पूरी गारंटी भी होती है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश करने में किसी तरह का कोई जोखिम नहीं होता, क्योंकि यहां जमा किए पैसे पर सरकार की सॉवरेन गांरटी (Sovereign Guarantee) मिलती है। पोस्ट ऑफिस में निवेश की कई योजनाएं हैं। यहां कम अमाउंट से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश करने से पहले यह जानना जरूरी है कि किस स्कीम में कितना ब्याज मिल रहा है। जाहिर है, जिस स्कीम में ज्यादा ब्याज मिलेगा, उसमें निवेश करने पर उतना ही बढ़िया लाभ मिलेगा।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
कई तरह की है स्कीम्स
पोस्ट ऑफिस में कई तरह की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Schemes) चल रही हैं। इनमें बचत खाता (Saving Account), फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) मुख्य हैं। इनमें निवेश कर के अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
बचत खाता
पोस्ट ऑफिस में कोई भी आसानी से बचत खाता (Saving Account) खोल सकता है। इस अकाउंट में अब कम से कम हर समय 500 रुपए रखने होते हैं। इसके पहले मिनिमम बैलेंस की सीमा सिर्फ 50 रुपए थी। अब इस अकाउंट में 500 रुपए से कम रहने पर वित्तीय वर्ष के अंत में 100 रुपए की पेनल्टी लगती है। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में 4 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है।
(फाइल फोटो)
फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) स्कीम में 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसमें 1 से 3 वर्ष के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर 5.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। वहीं, 5 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस में 5 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स से छूट मिलती है।
(फाइल फोटो)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना में जमा राशि पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसमें एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में राशि एकमुश्त या 12 किस्तों में जमा की जा सकती है। इस स्कीम में मेच्योरिटी पीरियड 15 साल का है।
(फाइल फोटो)
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पोस्ट ऑफिस की सबसे अच्छी योजनाओं में से एक है। यह योजना खास तौर पर लड़कियों के लिए शुरू की गई है। सुकन्या समृद्धि योजना में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस योजना में 14 साल तक निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में लड़की की उम्र 21 साल हो जाने पर मेच्योरिटी मिल जाती है। वहीं, कुछ खास परिस्थितियों में पहले भी कुछ राशि निकाली जा सकती है। सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपए से निवेश किया जा सकता है। इस योजना में हर साल न्यूनतम 1000 रुपए का निवेश करना जरूरी है। अधिकतम निवेश 1.5 लाख किया जा सकता है। इस योजना में भी इनकम टैक्स में छूट का फायदा मिलता है।
(फाइल फोटो)
सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम
पोस्ट ऑफिस के सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) में 60 साल या इससे ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। इस योजना में जमा राशि पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इस योजना में अधिकतम 15 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। वहीं, जॉइंट अकाउंट में 30 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपए की राशि से अकाउंट खोला जा सकता है। इस स्कीम में भी इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स से छूट मिलती है।
(फाइल फोटो)