- Home
- Business
- Money News
- PHOTOS: अब 26 साल की हो गईं नीता अंबानी की 'छोटी बहू' राधिका मर्चेंट, बेहद ग्लैमरस है इनकी लाइफस्टाइल
PHOTOS: अब 26 साल की हो गईं नीता अंबानी की 'छोटी बहू' राधिका मर्चेंट, बेहद ग्लैमरस है इनकी लाइफस्टाइल
- FB
- TW
- Linkdin
ईशा अंबानी और आकाश अंबानी की शादी के बाद हर किसी को अनंत अंबानी की शादी का बेसब्री से इंतजार है। हर कोई इस बात को जानने के लिए बेताब है कि अनंत अंबानी कब गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ कब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
नीता अंबानी की अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट के साथ स्पेशल बॉन्डिंग हैं। नीता अंबानी राधिका मर्चेंट का बहुत ख्याल रखती हैं। वे उन्हें अपनी बेटी ईशा अंबानी से जरा भी कम प्यार नहीं करतीं। खास मौकों पर नीता अंबानी राधिका मर्चेंट को अपने साथ बाहर भी घुमाने ले जाती हैं।
राधिका मर्चेंट अपनी होने वाली सास नीता अंबानी के बहुत करीब तो हैं ही, अंबानी फैमिली के हर मेंबर से उनका बहुत अच्छा संबंध है। अंबानी फैमिली में होने वाले हर फंक्शन में वे जरूर शामिल होती हैं।
एक पार्टी के दौरान राधिका मर्चेंट अपने होने वाले पति अनंत अंबानी और पिता वीरेन मर्चेंट के साथ। रेड कलर की ड्रेस में राधिका मर्चेंट बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं।
राधिका मर्चेंट की लाइफस्टाइल बेहद ग्लैमरस है। उन्हें पार्टियों में शामिल होना और मौज-मस्ती भी काफी पसंद है।
आकाश अंबानी की शादी के मौके पर ली गई एक तस्वीर। राधिका मर्चेंट ने इस शादी के हर फंक्शन में हिस्सा लिया था।
आकाश अंबानी की शादी के फंक्शन्स में शामिल होने के लिए राधिका मर्चेंट ने कई डिजाइनर ड्रेसेस तैयार करवाई थीं। हर मौके पर वे खास ड्रेस में देखी गईं। राधिका मर्चेंट की यह तस्वीर भी आकाश अंबानी की शादी के मौके की है।
इस तस्वीर में राधिका मर्चेंट बेहद मासूम दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर उनके बचपन की है, जिसमें वे पिता वीरेन मर्चेंट, मां शैली मर्चेंट और बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट के साथ नजर आ रही हैं। यह एक रेयर फोटो है।
बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड की हस्तियों के साथ राधिका मर्चेंट के काफी अच्छे रिश्ते हैं। यह तस्वीर किसी पार्टी की है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस और सेलिब्रिटी मलाइका अरोड़ा भी दिख रही हैं।
एक लेट नाइट पार्टी में सेलेब्स के साथ एन्जॉय करतीं राधिका मर्चेंट। राधिका मर्चेंट को ऐसी पार्टियों में शामिल होना काफी पसंद है। वे जितनी मासूम हैं, उतनी ही बिंदास भी।
इस तस्वीर में राधिका मर्चेंट अपने होने वाले ससुर मुकेश अंबानी, सास नीता अंबानी और पति अनंत अंबानी के साथ दिख रही हैं। यह खास साड़ी उन्हें नीता अंबानी ने गिफ्ट की है, जिसकी कीमत लाखों में है। नीता अंबानी को खास मौकों पर अपनी बहुओं को साड़ी में देखना काफी पसंद है।
पहली तस्वीर राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि मर्चेंट की शादी के मौके की है। इसमें राधिका मर्चेट साड़ी, नेकलेस और मांग टीके में खुद भी एक दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर अंबानी फैमिली में किसी फंक्शन की है।
यह तस्वीर भी बेहद खास है। इसमें राधिका मर्चेंट, ईशा अंबानी और श्लोका मेहता साथ नजर आ रही हैं। इन तीनों देवरानी, जेठानी और ननद के बीच स्पेशल बॉन्डिंग है। तीनों ने बेशकीमती ड्रेसेस और जूलरी पहन रखी है, जिनकी कीमत का अंदाज कर पाना आम आदमी के लिए मुश्किल होगा।