इस बैंक ने बच्चों के लिए शुरू की ये खास सुविधा, जानें क्या मिलेंगे फायदे
- FB
- TW
- Linkdin
क्या है इस अकाउंट की खासियत
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का यह स्पेशल अकाउंट माइनर बच्चों के लिए खोला जाएगा। इस अकाउंट को बच्चों के पेरेन्ट्स और उनके अभिभावक खोल सकते हैं। इसके अलावा, 10 से बड़े बच्चे इस अकाउंट को खुद खोलने के साथ संचालित भी कर सकते हैं। इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है।
(फाइल फोटो)
बैंक ने ट्वीट कर के दी जानकारी
इस योजना के बारे में पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके जानकारी दी है। बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर लिखा कि PNB Junior SF Account खोल कर बच्चों में जल्दी बचत करने की आदत डालें। PNB Junior SF का मोटो है - Start early Save wisely, यानी बचत करने की शुरुआत जल्दी करें।
(फाइल फोटो)
मुफ्त में कर सकते हैं NEFT
इस अकाउंट में मिनमम क्वार्टली एवरेज बैलेंस (QAB) जीरो है। इसके अलावा इस अकाउंट में बैंक बच्चों को 50 चेक की चेकबुक देता है। यह एक साल के लिए होता है। साथ ही, इस अकाउंट से रोज 10 हजार रुपए तक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) ट्रांजैक्शन मुफ्त किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
मिलता है Rupay ATM Card
बच्चों के इस स्पेशल अकाउंट के जरिए स्कूल और कॉलेज के लिए डिमांड ड्राफ्ट (DD) मुफ्त में बनवाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें रुपे एटीएम कार्ड (Rupay ATM Card) के जरिए रोज 5 हजार रुपए तक निकालने की सुविधा भी मिलती है।
(फाइल फोटो)
इस लिंक से ली जा सकती है जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के बच्चों के लिए खोले जा रहे इस स्पेशल अकाउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक https://www.pnbindia.in/pnb-junior-sf-account.html पर विजिट किया जा सकता है। यहां इस अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।
(फाइल फोटो)