- Home
- Business
- Money News
- कम प्रीमियम पर 25 लाख तक की लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी, जानें कब से मिलने जा रही है यह सुविधा
कम प्रीमियम पर 25 लाख तक की लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी, जानें कब से मिलने जा रही है यह सुविधा
बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी (Life Insurance Policy) में निवेश करने वाले लोगों की संख्या काफी है। इसमें निवेश करने से सुरक्षा के साथ पॉलिसी के मेच्योर होने पर अच्छा-खासा रिटर्न भी मिलता है। आकस्मिक परिस्थितियों में पॉलिसीधारक की मौत हो जाने पर लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी से परिवार के लोगों को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। इसलिए इसमें निवेश जरूरी है। देश में सबसे बड़ी इन्श्योरेंस कंपनी सरकारी क्षेत्र की लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) है। इसके अलावा, इस क्षेत्र में कई प्राइवेट कंपनियां भी आ गई हैं। अभी हाल ही में इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने सभी बीमा कंपनियों को सरल जीवन बीमा (Saral Jeevan Bima) लॉन्च करने का निर्देश दिया है। इससे लोगों को कई तरह की सुविधा मिलेगी। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
क्या होगी सरल जीवन बीमा
सरल जीवन बीमा (Saral Jeevan Bima) टर्म इन्श्योरेंस पॉलिसी होगी। इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के मुताबिक, इसमें लोगों को कंपनियों की ओर से पहले से जानकारियां देनी होगी। इससे ग्राहकों को निवेश के लिए फैसला करने में मदद मिलेगी। इरडा का कहना है कि इस समय उपलब्ध कई टर्म पॉलिसी अलग-अलग अवधि और शर्तों के साथ आते हैं, जिससे ग्राहकों को निवेश के लिए फैसला लेने में दिक्कत होती है।
(फाइल फोटो)
IRDAI की गाइडलाइन्स
इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने इसे लेकर गाइडलाइन्स जारी किए हैं। इन गाइडलाइन्स में कहा गया है कि नया कारोबार शुरू करने वाली सभी बीमा कंपनियों के लिए अगले साल 1 जनवरी से स्टैंडर्ड लाइफ इन्श्योरेंस प्रोडक्ट्स लाना जरूरी होगा।
(फाइल फोटो)
18 से 65 वर्ष के लोगों के लिए बीमा पॉलिसी
सरल जीवन बीमा (Saral Jeevan Bima) पूरी तरह से टर्म लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी होगी। इसे 18 से 65 साल के लोग ले सकेंगे। इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उनके मुताबिक इन पॉलिसीज की अवधि 4 साल से लेकर 40 साल तक की होगी। गाइडलाइन्स के मुताबिक, सरल जीवन बीमा में 5 लाख से 25 लाख तक (50 हजार के गुणक में) की पॉलिसी खरीदी जा सकेगी।
(फाइल फोटो)
मेच्योरिटी बेनेफिट नहीं
सरल जीवन बीमा में कोई मेच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलेगा। इसमें 45 दिनों का वेटिंग पीरियड होगा। इस पॉलिसी के तहत सुसाइड के मामले में कोई क्लेम नहीं किया जा सकेगा। पॉलिसीधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद नॉमिनी को बीमा राशि के बराबर क्लेम मिलेगा। इस बीमा पॉलिसी को कोई भी खरीद सकता है।
(फाइल फोटो)
लोगों को निर्णय लेने में होगी आसानी
इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) का कहना है कि स्टैंडर्ड प्रोडक्ट के होने से ग्राहकों को बीमा कराने का निर्णय लेने में आसानी होगी। उन्हें पहले से ही सारी जानकारी मिल जाएगी। इससे बीमा कराने वाले और बीमा करने वाली कंपनी के बीच भरोसा भी बढ़ेगा।
(फाइल फोटो)
गलत जानकारी देकर नहीं बेची जा सकेगी पॉलिसी
अभी बीमा के क्षेत्र में ऐसी कई कंपनियां सक्रिय हैं, जिनके एजेंट लोगों को बीमा पॉलिसी के बारे में गलत और भ्रामक जानकारी देकर उन्हें पॉलिसी बेच देते हैं। इससे बाद में ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार उनका पैसा भी डूब जाता है। इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) की नई गाइडलाइन्स आने के बाद गलत जानकारी देकर पॉलिसी बेचना संभव नहीं होगा। इससे क्लेम सेटलमेंट के दौरान होने वाले विवादों में कमी आएगी।
(फाइल फोटो)
कम प्रीमियम में मिलेगी ज्यादा सुरक्षा
इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) की इस पहल से जीवन बीमा पॉलिसी लेने वालों की संख्या बढ़ेगी। इससे लोगों को कम प्रीमियम में ज्यादा सुरक्षा मिलेगी। सरल बीमा योजना में अधिकतम बीमित राशि 25 लाख रखी गई है। यह उन लोगों के लिए बढ़िया मौका है, जिन्होंने अभी तक जीवन बीमा पॉलिसी नहीं ले रखी है। इस पॉलिसी में कम प्रीमियम में 5 लाख से 25 लाख तक की बीमा पॉलिसी उपलब्ध कराई जाएगी।
(फाइल फोटो)