- Home
- Business
- Money News
- ईशा अंबानी और पति आनंद पीरामल की नानी साथ-साथ, दोनों फैमिली के एल्बम में खास ही है यह तस्वीर
ईशा अंबानी और पति आनंद पीरामल की नानी साथ-साथ, दोनों फैमिली के एल्बम में खास ही है यह तस्वीर
- FB
- TW
- Linkdin
कहां से की पढ़ाई
ईशा अंबानी ने येल यूर्निवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में बैचलर्स किया है। इसके बाद उन्होंने स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया। वहीं, आनंद ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन की पढ़ाई की है। इसके अलावा, उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में एमबीए भी किया है।
यही है वह खास तस्वीर
इस तस्वीर में में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के साथ दोनों की नानी भी नजर आ रही हैं। ईशा अंबानी की नानी यानी नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल और आनंद पीरामल की नानी यानी अरुनिका शाह, दोनों एक-दूसरे के बगल कुर्सी पर बैठी हुई हैं। दोनों के पीछे ईशा और आनंद मुस्कराते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर दो पीढ़ियों के रिश्ते को जोड़ने वाली है। जब यह तस्वीर सामने आई, तो लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया।
पहले से थी दोनों परिवारों में दोस्ती
आनंद के माता-पिता अजय पीरामल और स्वाति पीरामल मुकेश अंबानी के काफी अच्छे दोस्त हैं। बिजनेस के सिलसिले में दोनों का एक-दूसरे से मिलना-जुलना होता था। बिजनेस के सिलसिले में ही अजय पीरामल ने अपने बेटे आनंद की मुलाकात मुकेश अंबानी से कराई थी, लेकिन तब किसी को क्या पता था कि एक दिन ये मुलाकात रिश्तेदारी में बदल जाएगी।
मुकेश अंबानी और आनंद के बीच होती थी मीटिंग
मुकेश अंबानी और आनंद पीरामल एक साथ बैठकर घंटों मीटिंग किया करते थे। इसी दौरान मुकेश अंबानी और आनंद पीरामल को एक-दूसरे को समझने का मौका मिला। इसके बाद मुकेश अंबानी को यह महसूस हुआ कि आनंद उनकी बेटी ईशा के लिए पति के रूप में बेहतर हो सकते हैं।
ईशा अंबानी ने जॉइन किया फैमिली बिजनेस
अमेरिका की यूनिवर्सिटीज से अपनी पढ़ाई पूरी करने और डिग्री लेने के बाग ईशा अंबानी ने फैमिली बिजनेस जॉइन किया। जियो को खड़ा करने और आगे बढ़ाने में उनकी खास भूमिका रही। इसमें आकाश अंबानी ने भी खास रोल निभाया।
शादी के सिलसिले में मुकेश अंबानी ने की बात
मुकेश अंबानी ने शादी के सिससिले में बेटी ईशा से बात की तो उन्होंने इसके बारे में सोचने के लिए कुछ समय मांगा। मुकेश अंबानी ने अपने दिल की बात आनंद के माता-पिता के सामने भी रखी। ऐसे में, आनंद के माता-पिता ने इस बात का फैसला उन्हीं पर छोड़ दिया।
होती रहती थी मुलाकात
बिजनेस के सिलसिले में और फैमिली इवेंट्स में भी पीरामल फैमिली का मुकेश अंबानी के घर आना-जाना लगा रहता था। इसके चलते ईशा अंबानी की मुलाकात आनंद से होती रहती थी। कुछ वक्त की मुलाकातों के बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को पंसद करने लगे।
साथ रहने का किया फैसला
साल 2006 में ईशा और आनंद ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। यहां तक कि फैमिली फंक्शन के अलावा भी दोनों को एक-दूसरे के साथ देखा जाने लगा। लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर साथ रहने का फैसला कर लिया।
महाबलेश्वर के मंदिर में आनंद ने किया प्रपोज
श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की सगाई के बाद ईशा और आनंद साथ में महाबलेश्वर गए। वहां महाबलेश्वर के मंदिर में आनंद पीरामल ने ईशा अंबानी को प्रपोज किया। आनंद के प्रपोजल पर ईशा ने तुरंत उन्हें हां कर दी।
सगाई और शादी
इसके बाद दोनों की सगाई हुई। दोनों ने 12 दिसंबर, 2018 को सात फेरे लिए। यह शादी साल 2018 की सबसे भव्य शादियों में से एक थी। इस शादी में कई जानी-मानी हस्तियां और सितारे पहुंचे थे।
ग्लैमरस है लाइफस्टाइल
ईशा अंबानी फैमिली बिजनेस से जुड़ी जिम्मेदारियां संभालती हैं। इनकी लाइफस्टाइल बेहद लग्जीरियस और ग्लैमरस है। ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की उम्र के बीच 6 साल का फर्क है।