- Home
- Business
- Money News
- एनिमल लवर और बेहद धार्मिक हैं मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत, जानें उनकी लाइफ की ये 6 रोचक बातें
एनिमल लवर और बेहद धार्मिक हैं मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत, जानें उनकी लाइफ की ये 6 रोचक बातें
बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को फैमिली के कारोबार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। 25 साल के अनंत अंबानी को जियो प्लेटफॉर्म्स में एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, कोरोनावायरस महामारी की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन घोषित किए जाने के करीब एक हफ्ते पहले ही अनंत अंबानी को यह अहम जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। अनंत अंबानी के बड़े भाई आकाश अंबानी और ईशा अंबानी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलग-अलग कारोबार को संभाल रहे हैं। साल 2014 में ही ईशा और आकाश अंबानी को रिलायंस के टेलिकॉम और रिटेल बिजनेस का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। अनंत अंबानी स्वाभाव से काफी सिंपल और धार्मिक विचारों के हैं। वे लाइमलाइट में ज्यादा रहना पसंद नहीं करते। यही वजह है कि वे अंबानी फैमिली के दूसरे मेंबर्स की तरह ज्यादा चर्चा में नहीं रहते। आज हम बताने जा रहे हैं अनंत अंबानी की लाइफ से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स। (फाइल फोटो)

अंबानी फैमिली के लिए अनंत का जन्म था बेहद खास
अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल, 1995 को हुआ था। एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि जब वे सिर्फ 23 साल की थीं, तभी एक जांच के बाद डॉक्टर ने बताया था कि वे कभी कंसीव नहीं कर पाएंगी। बाद में डॉक्टर फिरुजा पारिख की देख-रेख में नीता अंबानी ने आईवीएफ तकनीक के जरिए ईशा और आकाश अंबानी को जन्म दिया। ये दोनों जुड़वां हैं। इसके बाद नीता अंबानी को बच्चे की कोई उम्मीद नहीं रह गई थी। लेकिन इसे चमत्कार ही कहेंगे कि 3 साल के बाद नीता अंबानी फिर प्रेग्नेंट हुई और आकाश का जन्म नैचुरल तरीके से हुआ। इसलिए उन्हें परिवार के लिए खास तौर पर सौभाग्यशाली माना जाता है।
(फाइल फोटो)
अनंत अंबानी हैं एनिमल लवर
अनंत अंबानी एनिमल लवर हैं। वे जानवरों का ध्यान रखने के लिए खास तौप पर जाने जाते हैं। रिलायंस ग्रुप के एक इवेंट में उन्होंने कहा था कि सभी लोगों को जानवरों से प्यार करना चाहिए और उनका खास ख्याल रखना चाहिए। अनंत अंबानी का कहना है कि यह अलग बात है कि जानवर बोल नहीं सकते, लेकिन वे बेहद संवेदनशील होते हैं और उन पर किसी तरह का अत्याचार नहीं करना चाहिए। अनंत अंबानी जानवरों के लिए चैरिटी के कई कामों से भी जुड़े हैं।
(फाइल फोटो)
गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट को भी है जानवरों से प्यार
अनंत अंबानी इस मामले में खुश किस्मत हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड राधा मर्चेंट को भी जानवरों से काफी प्यार है। अनंत अंबानी और राधा मर्चेंट को कई बार जानवरों के साथ उनकी केयर करते हुए देखा गया है। राधिका मर्चेंट को कुछ समय अपने पेट्स के साथ एक पेट हॉस्पिटल में स्पॉट किया गया था, जहां वे रूटीन चेकअप करवाने के लिए उन्हें ले गई थीं।
(फाइल फोटो)
जब अनंत अंबानी ने की थी 10 रुपए के लिए जिद
नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने और उनके पति मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों की परवरिश साधारण तरीके से की है। वे कहती हैं कि हमने उन्हें पैसे की अहमियत बताई है और उसकी कद्र करना सिखाया है। अनंत अंबानी को स्कूल जाने पर रोज 5 रुपए जेबखर्च के रूप में मिलते थे। एक बार वे मां से 10 रुपए के लिए जिद करने लगे। जब नीता अंबानी ने इसकी वजह पूछी तो अनंत ने कहा कि स्कूल में बच्चे उन्हें यह कह कर चिढ़ाते हैं कि ये अंबानी है या भिखारी। नीता अंबानी कहती हैं कि उसकी यह बात याद कर हम अभी भी काफी हंसते हैं।
(फाइल फोटो)
बचपन से ही हैं तेज दिमाग के
रिलायंस ग्रुप के एक इवेंट में सुपरस्टार शाहरुख खान ने अनंत अंबानी से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाया था। उन्होंने कहा था कि जब अंनत सिर्फ 6 साल के थे, तब अपने दादा जी धीरूभाई अंबानी के साथ जुहू बीच पर घूमने गए थे। वहां उन्होंने 15 रुपए का एक गुब्बारा खरीदा। जब वे वापस घर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि 2 रुपए में तो गुब्बारे का एक पैकेट आता है और हवा फ्री की होती है। फिर क्यों नहीं वे भी 2 रुपए का गुब्बारे का पैकेट खरीद कर 15 रुपए का गुब्बारा बेचें। अनंत अंबानी के इस बिजनेस आइडिया को सुन कर सब काफी हंसे।
18 महीने में 108 किलो किया वजन कम
अनंत अंबानी का वजन बहुत ही ज्यादा था। उन्हें बचपन में अस्थमा की बीमारी थी। उसके इलाज के लिए जो दवाइयां उन्हें दी गईं, उसके साइड इफेक्ट से उनका वजन काफी बढ़ गया। जब वे मां नीता अंबानी के साथ आईपीएल के मैचों में जाते थे, तो लोग उनका मोटापे की वजह से मजाक उड़ाते थे। अनंत अक्सर अपनी मां के साथ मुंबई इंडियन्स को चीयर करने के लिए जाया करते थे। साल 2017 में अनंत अंबानी ने रोज 21 किलोमीटर की वॉक, एक्सरसाइज, योग और स्पेशल डाइट प्लान के सहारे 18 महीने में अपना वजन 108 किलो कम कर लिया था।
(फाइल फोटो)
बेहद धार्मिक हैं अनंत
वैसे तो मुकेश अंबानी की पूरी फैमिली को धर्म में काफी आस्था है, लेकिन अनंत अंबानी धार्मिक कार्यक्रमों में काफी उत्साह के साथ शामिल होते हैं। वे अक्सर तिरुपति भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में जाते हैं। भगवान बाला जी में उनकी गहरी आस्था है। वे बद्रीनाथ और केदारनाथ के मंदिरों में भी दर्शन के लिए जाते हैं। 2019 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री टी. एस. रावत मे अनंत अंबानी को बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर कमेटी का मेंबर बनाया था। अनंत अंबानी अक्सर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भी दर्शन करने के लिए जाते हैं।
(फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News