- Home
- Business
- Money News
- कैश जमा कराने से लेकर ड्राफ्ट बनवाने के काम होंगे घर बैठे पूरे, जाने कौनसा बैंक दे रहा है यह सुविधा
कैश जमा कराने से लेकर ड्राफ्ट बनवाने के काम होंगे घर बैठे पूरे, जाने कौनसा बैंक दे रहा है यह सुविधा
बिजनेस डेस्क। आजकल बैंक कई ऐसी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं, जिनके जरिए घर बैठे कई तरह के कामकाज निपटाए जा सकते हैं। बैंकों की इस तरह की सर्विस की शुरुआत खास तौर पर कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौरान तेजी से बढ़ी है। फिलहाल, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने डोरस्टेप बैंकिंग (Door Step Banking) सर्विस की शुरुआत की है। एसबीआई की इस सुविधा के तहत कई तरह के काम घर बैठे ही पूरे किए जा सकते हैं। इस सर्विस का उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्व है, जो किसी वजह से बैंक के ब्रांच में नहीं जा सकते हैं। जानें इस खास सर्विस के बारे में विस्तार से। (फाइल फोटो)
16

स्टेट बैंक की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के तहत कस्टमर्स को घर बैठे ही कैश निकलवाने और जमा करवाने की सुविधा मिलेगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बैंक के होम ब्रांच में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच ली जा सकती है। (फाइल फोटो)
26
स्टेट बैंक की डोरस्टेप सर्विस का फायदा लेने के लिए कस्टमर का केवाईसी (KYC) वेरिफिकेशन का काम पूरा होना चाहिए। बैंक की इस सर्विस का फायदा होम ब्रांच से 5 किलोमीटर के दायरे में ही मिल सकेगा। इसके लिए मोबाइल नंबर का बैंक के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है। (फाइल फोटो)
36
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का फायदा सभी कस्टमर्स को नहीं मिलेगा। इसका फायदा ब्लाइंड या दृष्टिबाधित लोगों, 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांग लोगों को ही मिलेगा। इसके साथ, बैंक की इस सर्विस का फायदा उन लोगों को भी मिलेगा, जो लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित हैं। (फाइल फोटो)
46
डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस की सुविधा के तहत नकदी के लेन-देन, चेक देने, ड्राफ्ट की डिलिवरी, फॉर्म H लेना, लाइफ सर्टिफिकेट लेना और केवाईसी दस्तावेज लेना शामिल है। इन सुविधाओं का लाभ सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 1800111103 नंबर पर कॉल करके लिया जा सकता है। (फाइल फोटो)
56
स्टेट बैंक की डोरस्टेप सर्विस की सुविधा के तहत गैर-वित्तीय लेन-देन के लिए हर विजिट पर 60 रुपए शुल्क के साथ जीएसटी भी देना होगा। वित्तीय लेन-देन पर 100 रुपए शुल्क के साथ जीएसटी लगेगा। वहीं, नकदी निकासी और जमा के लिए 20 हजार रुपए की सीमा तय की गई है। (फाइल फोटो)
66
डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा का लाभ जॉइंट अकाउंट होल्डर्स को नहीं मिलेगा। इसके अलावा, नाबालिग अकाउंट होल्डर भी इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते हैं। बता दें कि स्टेट बैंक के अलावा एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिन्द्रा बैंक भी यह सुविधा दे रहे हैं। (फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News
Latest Videos