- Home
- Business
- Money News
- इन्श्योरेंस पॉलिसी में जानें फर्क, टर्म इन्श्योरेंस और ट्रेडिशनल लाइफ इन्श्योरेंस में कौनसा लेना होगा बेहतर
इन्श्योरेंस पॉलिसी में जानें फर्क, टर्म इन्श्योरेंस और ट्रेडिशनल लाइफ इन्श्योरेंस में कौनसा लेना होगा बेहतर
बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी (Life Insurance Policy) लेना सबों के लिए जरूरी होता है। इसमें निवेश करने से सुरक्षा कवर मिलता है। साथ ही, प्लान के मेच्योर होने पर निवेश की गई रकम पर रिटर्न भी मिलता है। आम तौर पर लोग लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के प्लान में निवेश करते हैं, लेकिन अब कई कंपनियों के अलग-अलग प्लान जीवन बीमा के क्षेत्र में उपलब्ध हैं। निवेश करने के पहले इनके बारे में जानना जरूरी है।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
टर्म इन्श्योरेंस और ट्रेडिशनल इन्श्योरेंस
आम तौर पर इन्श्योरेंस कंपनियां दो तरह के इन्श्योरेंस की सुविधा देती हैं। एक है टर्म इन्श्योरेंस और दूसरा ट्रेडिशनल लाइफ इन्श्योरेंस। इन दोनों के कुछ अलग फायदे तो नुकसान भी हैं।
(फाइल फोटो)
डेथ बेनिफिट
टर्म इन्श्योरेंस और ट्रेडिशनल लाइफ इन्श्योरेंस में सबसे बड़ा फर्क डेथ बेनिफिट का है। टर्म इन्श्योरेंस में व्यक्ति की टर्म पीरियड के दौरान मौत हो जाने पर ही बेनिफिट मिलता है। वहीं, लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी में डेथ और मेच्योरिटी बेनिफिट, दोनों मिलते हैं।
(फाइल फोटो)
टर्म और लाइफ इन्श्योरेंस में मिलने वाली राशि
टर्म इन्श्योरेंस प्लान में मिलने वाली डेथ बेनिफिट की राशि लाइफ इन्श्योरेंस में मिलने वाले मेच्योरिटी बेनिफिट से ज्यादा होती है। ज्यादातर लोग लाइफ इन्श्योरेंस में निवेश दोनों बेनिफिट लेने के लिए करते हैं। वैसे, कम से कम एक टर्म इन्श्योरेंस लेना अच्छा रहता है, क्योंकि इसमें कम प्रीमियम देकर ज्यादा बेनिफिट लिया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
कवरेज और सेविंग्स
टर्म इन्श्योरेंस में व्यक्ति की मौत की स्थिति में उसकी फैमिली को बेनिफिट मिलता है। वहीं, टर्म इन्श्योरेंस में लाइफ इन्श्योरेंस की तरह मेच्योरिटी रिटर्न नहीं मिलता है।
(फाइल फोटो)
कब लें टर्म इन्श्योरेंस
अगर कोई ज्यादा प्रीमियम नहीं भरना चाहता और सिर्फ डेथ रिस्क को कवर करना चाहता है, तो वह टर्म इन्श्योरेंस ले सकता है। वहीं, अगर लाइफ कवर के साथ ही इन्वेस्टमेंट पर भी लाभ लेना हो तो ट्रेडिशनल लाइफ इन्श्योरेंस में निवेश करना जरूरी है।
(फाइल फोटो)
पॉलिसी बीच में बंद करना
टर्म इन्श्योरेंस पॉलिसी को सरेंडर करना लाइफ इन्श्योरेंस के मुकाबले कहीं ज्यादा आसान है। टर्म इन्श्योरेंस प्लान में अगर प्रीमियम जमा करना बंद कर दिया जाए तो उसके लाभ मिलने बंद हो जाएंगे और पॉलिसी भी खत्म हो जाएगी। वहीं, लाइफ इन्श्योरेंस में मेच्योरिटी बेनिफिट तभी मिलता है, जब पॉलिसी का पूरा टेन्योर पूरा हो जाता है।
(फाइल फोटो)
कर सकते है टर्म इन्श्योरेंस को रिन्यू
लाइफ इन्श्योरेंस में अगर कोई टर्म के बीच में पॉलिसी को खत्म कर देता है, तो उसे सिर्फ प्रीमियम की राशि वापस मिलती है। वह भी कुछ कटौती के साथ दी जाती है। वहीं, ज्यादातर टर्म इन्श्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू भी किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
प्रीमियम
लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी में अगर कोई ज्यादा कवरेज चाहता है, उसे ज्यादा प्रीमियम का भुगतान करना होता है। लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी में कम रिटर्न मिलता है। इसकी तुलना में टर्म इन्श्योरेंस किफायती होते हैं और कम कीमत पर ज्यादा कवरेज देते हैं। टर्म इन्श्योरेंस पॉलिसी उन लोगों के लिए बेहतर है, जिनके पास कमाई का कोई स्थाई जरिया नहीं है।
(फाइल फोटो)