- Home
- Business
- Money News
- जानें कितनी है जेफ बेजोस और एलन मस्क जैसे अरबपतियों की कुल संपत्ति, नहीं जमा करते हैं अपने देश में टैक्स
जानें कितनी है जेफ बेजोस और एलन मस्क जैसे अरबपतियों की कुल संपत्ति, नहीं जमा करते हैं अपने देश में टैक्स
- FB
- TW
- Linkdin
जेफ बेजोस (jeff bezos)
जेफ बेजोस के पास करीब 190 अरब डॉलर की संपत्ति है। उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर इंसान में होती है। ऐमजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस अब अंतरिक्ष की सैर पर पर भी जाने वाले हैं। लेकिन ProPublica की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 2007 से 2011 तक कोई भी टैक्स नहीं दिया। इस दौरान उन्होंने दौलत घटने का हवाला देते हुए बच्चों के नाम से क्रेडिट भी लिया।
वॉरेन बफेट (Warren Buffett)
वॉरेन बफेट ने 2014-18 के बीच टैक्स के रूप में केवल 23.7 मिलियन डॉलर जमा किया। इन 4 साल के बीच उनकी संपत्ति करीब 24.30 अरब डॉलर थी।
एलन मस्क (Elon Musk)
टेस्ला कंपनी और SpaceX के फाउंडर एवं सीईओ एलन मस्क दुनिया के तीसरे सबसे बड़े अमीर हैं। एलन मस्क के पास 11.81 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने 2018 में इनकम टैक्स के रूप में एक रूपए भी नहीं जमा किए।
माइकल ब्लूमबर्ग (Michael Bloomberg)
मीडिया दिग्गज Bloomberg के मालिक माइकल ब्लूमबर्ग ने साल 2018 में 1.9 बिलियन डॉलर की कमाई की। टैक्स दिया केवल 70.7 मिलियन डॉलर। रिपोर्ट के मुताबिक ब्लूमबर्ग ने डिडक्शन, चैरिटेबल डोनेशन और विदेश टैक्स पर मिलने वाले क्रेडिट के जरिए अपने टैक्स को कम करवाया।
जॉर्ज सोरोस (George Soros)
फरवरी 2018 के आंकड़े के मुताबिक, जॉर्ज सोरोस के पास करीब 8 अरब डॉलर की संपत्ति थी। लेकिन बीते तीन सालों से उन्होंने टैक्स की रूप में एक रुपया भी नहीं दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के इन अरबपतियों ने यहां के टैक्स सिस्टम में कमी के कारण टैक्स नहीं जमा किया है।