जानिए क्या करती हैं अंबानी परिवार की बहू श्लोका, करोड़ों में है इनकी कमाई
- FB
- TW
- Linkdin
फैमिली का हर शख्स बिजनेस में
मुकेश अंबानी की फैमिली का हर शख्स रिलायंस इंडस्ट्रीज में किसी न किसी महत्वपूर्ण भूमिका को निभा रहा है। उनके बड़े लड़के आकाश अंबानी की शादी हो गई है, वहीं छोटे बेटे अनंत अंबानी को राधिका मर्चेंट के साथ अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। ये सभी मुकेश अंबानी के बिजनेस में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी रिलायंस जियो की पूरी जिम्मेदारी संभालते हैं, वहीं उनकी पत्नी श्लोका मेहता इस काम में उनकी पूरी मदद करती है। शादी के पहले से ही श्लोका बिजनेस से जड़़ी रही हैं। वे अपने पिता की कंपनी के एक हिस्से रोजी ब्ल्यू फाउंडेशन की 2014 में डायरेक्टर बनीं।
सोशल एक्टिविटीज में भी हैं आगे
आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका अंबानी सोशल एक्टिविटीज में भी काफी आगे रही हैं। वे कनेक्ट फॉर (Connect For) नाम की संस्था की डायरेक्टर हैं और इसके जरिए कई तरह के सामाजिक कामों से जुड़ी रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्लोका मेहता की नेटवर्थ 180 लाख डॉलर (करीब 13,65,70,50,000.00 रुपए) है।
राधिका मर्चेंट हैं पिता की कंपनी में डायरेक्टर
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के रिलेशनशिप की चर्चा राधिका मर्चेंट से है। कहा जा रहा है कि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी राधिका को काफी पसंद करती हैं। राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट का एक्पोर्ट-इम्पोर्ट का बिजनेस है। उन्होंने साल 2002 में Encore Health Services की शुरुआत की थी। राधिका इसी कंपनी की डायरेक्टर हैं
अपनी फर्म भी शुरू की है राधिका ने
राधिका मर्चेंट ने पहले केडार कन्सल्टेंट, देसाई एंड दिवानजी और इंडिया फर्स्ट जैसी कंपनियों के साथ भी काम किया है। उन्होंने अपनी भी एक फर्म शुरू की है। जब से उनका नाम अंबानी फैमिली से जुड़ा है, उनकी एक अलग पहचान बनने लगी है। नीता अंबानी श्लोका और राधिका को बेटी की तरह प्यार देती हैं।
वैश्विक महामारी के दौर में भी अंबानी परिवार का बिजनेस बढ़ रहा है। हाल ही में जियो ने फेसबुक समेत दुनिया की चार बड़ी कंपनियों के साथ कारोबारी डील की और उन्हें हिस्सा दिया।
इन व्यावसायिक समझौतों की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कारोबारी साख मार्केट में बढ़ी है। मुकेश अंबानी एक बार फिर दुनिया के 10 अमीरों में शामिल होने में कामयाब रहे।