LIC ने शुरू किया नया प्लान, मिलेगा गांरटीड रिटर्न और साथ में दूसरे कई फायदे
| Published : Feb 23 2021, 10:31 AM IST
LIC ने शुरू किया नया प्लान, मिलेगा गांरटीड रिटर्न और साथ में दूसरे कई फायदे
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
एलआईसी ने बीमा ज्योति (LIC Bima Jyoti) पॉलिसी लॉन्च की है। इस पॉलिसी में फिक्सड इनकम के साथ-साथ गारंटीड रिटर्न की भी सुविधा मिल रही है। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्लान है। एलआईसी ने ट्वीट करके इस पॉलिसी के बारे में जानकारी दी है। (फाइल फोटो)
26
एलआईसी के इस प्लान में बेसिक सम एश्योर्ड 1 लाख रुपए का है। इसमें कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है। यह पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए ली जा सकती है। (फाइल फोटो)
36
15 साल की पॉलिसी के लिए प्रीमियम पेमेंट पीरियड (PPT) 10 साल होगा और 16 साल की पॉलिसी के लिए 11 साल। इस लिहाज से यह एलआईसी के सबसे अच्छे प्लान्स में से एक है। (फाइल फोटो)
46
एलआईसी की इस पॉलिसी में टर्म के दौरान हर साल के अंत में 50 रुपए प्रति हजार बेसिक सम एश्योर्ड के अलावा गारंटी मिलती है। इसका मतलब है कि इसमें 50 रुपए प्रति हजार सम एश्योर्ड पर गारंटीड बोनस दिया जाएगा। (फाइल फोटो)
56
इस पॉलिसी को ऑनलाइन लिया जा सकता है। इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल रखी गई है। इसके अलावा परिपक्वता पर अधिकतम आयु सीमा 75 साल की है। इस पॉलिसी को 90 दिन के बच्चे के नाम पर भी लिया जा सकता है। इसे लेने के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष है। (फाइल फोटो)
66
इस पॉलिसी में मेच्योरिटी सेटलमेंट ऑप्शन की सुविधा दी जाएगी। 5, 10 और 15 सालों की किस्तों में परिपक्वता और डेथ बेनिफिट का ऑप्शन है। पॉलिसी अवधि के दौरान गारंटीड 50 रुपए प्रति हजार प्रति वर्ष बोनस दिया जाएगा। आकस्मिक और विकलांगता लाभ राइडर, गंभीर बीमारी, प्रीमियम माफ राइडर और टर्म राइडर का लाभ उठाने के ऑप्शन भी इस पॉलिसी में हैं। पालिसी अवधि की तुलना में 5 वर्ष कम प्रीमियम का भुगतान करना होगा। (फाइल फोटो)