LIC की इस पॉलिसी में गारंटीड टैक्स फ्री रिटर्न के साथ मिलते हैं कई फायदे, जानें डिटेल्स
बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) देश की सबसे बड़ी सरकरी बीमा कंपनी है। यह एक ऐसी बीमा कंपनी है, जिस पर लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा है। एलआईसी समय-समय पर लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी पॉलिसी निकालती रहती है। एलआईसी की कई पॉलिसी ऐसी हैं, जिसमें मेच्योरिटी के बाद अच्छा-खासा रिटर्न मिलता है, वहीं लाइफ कवर भी मिलता है। लाइफ इन्श्योरेंस के टर्म प्लान में लाइफ कवर की बड़ी सुविधा मिलती है। वहीं, एलआईसी के कुछ सेविंग्स प्लान भी हैं। एलआईसी का नेटवर्क पूरे देश में फैला है। इसके एजेंट बड़े शहरों से लेकर कस्बों और देहातों तक में मौजूद है। वहीं, अब इसमें ऑनलाइन पॉलिसी लेने और प्रीमियम जमा करने की भी सुविधा मिलती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एलआईसी की एक खास पॉलिसी के बारे में। इसमें गांरटीड टैक्स फ्री रिटर्न मिलता है। जानें डिटेल्स।
(फाइल फोटो)
कुछ समय पहले एलआईसी ने बीमा ज्योति (Bima Jyoti) पॉलिसी को लॉन्च किया है। यह नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल और लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट लाइफ इन्श्योरेंस सेविंग्स प्लान है। इस पॉलिसी टर्म के दौरान हर साल के अंत में 50 रुपए प्रति हजार (यानी 5 रुपए प्रति 100 या 5 फीसदी) बेसिक सम एश्योर्ड (Basic Sum Assured) के अलावा गारंटी मिलती है। इसमें 50 रुपए प्रति हजार सम एश्योर्ड पर गारंटीड बोनस मिलता है। (फाइल फोटो)
एलआईसी की बीमा ज्योति पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए है। इसमें प्रीमियम भुगतान अवधि (PPT) संबंधित पॉलिसी की शर्तों से 5 साल कम है। 15 साल की पॉलिसी टर्म के लिए PPT 10 साल की होगी। वहीं, 16 साल की पॉलिसी के लिए पेमेंट प्रॉसेस रिक्वे्स्ट (PPR) 11 साल होगी। (फाइल फोटो)
इस पॉलिसी में मिनिमम बेसिक सम एश्योर्ड (Minimum Basic Sum Assured) 1 लाख रुपए है और उसके बाद 25,000 रुपए का है। इसमें अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है। यह पॉलिसी 90 दिन उम्र के बच्चे से लेकर 60 साल तक के लोगों के लिए ली जा सकती है। मेच्योरिटी पर कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए। वहीं, मेच्योरिटी पर अधिकतम उम्र 75 साल होनी चाहिए। (फाइल फोटो)
जहां देश के बड़े बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर करीब 5-6 फीसदी ब्याज दर दे रहे हैं, एलआईसी की इस पॉलिसी में 50 रुपए प्रति हजार बेसिक सम एश्योर्ड गारंटी के साथ हाई रिटर्न मिलता है। यह टैक्स फ्री भी होता है। कैलकुलेशन बेसिक सम एश्योर्ड (Basic Sum Assured) पर किया जाता है, प्रीमियम राशि पर नहीं। (फाइल फोटो)
30 साल का कोई व्यक्ति 15 साल के लिए इस पॉलिसी में 10 लाख रुपए का इन्श्योरेंस लेता है, तो उसे सिर्फ 10 साल तक ही प्रीमियम भरना होगा। 10 साल का प्रीमियम 82,545 रुपए होगा। इसमें इन्श्योर्ड व्यक्ति को 15 साल तक अतिरिक्त 50,000 रुपए सालाना या मेच्योरिटी पर 7,50,000 रुपए मिलेंगे। (फाइल फोटो)
एलआईसी की इस पॉलिसी में मिलने वाला रिटर्न टैक्स फ्री होगा। 30 फीसदी टैक्स ब्रैकेट के दायरे में आने वाले लोगों के लिए 10.31 फीसदी टैक्सेबल FD ब्याज के बराबर होगा। वहीं, 20 फीसदी टैक्स ब्रैकेट मे आने वाले लोगों के लिए ब्याज 9.02 फीसदी होगा। (फाइल फोटो)