- Home
- Business
- Money News
- LIC की बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से कर सकते हैं चालू, इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ने शुरू किया स्पेशल कैंपेन
LIC की बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से कर सकते हैं चालू, इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ने शुरू किया स्पेशल कैंपेन
| Published : Jan 09 2021, 08:48 AM IST
LIC की बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से कर सकते हैं चालू, इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ने शुरू किया स्पेशल कैंपेन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
एलआईसी (LIC) ने पॉलिसी रिवाइव करने के लिए 6 मार्च तक का समय दिया है। इस दौरान लोग अपनी बंद हो चुकी पॉलिसी को एक बार फिर से रिवाइव कर सकते हैं। पॉलिसी चाहें जिस वजह से बंद हो चुकी हो, दोबारा चालू की जाएगी। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तों को भी पूरा करना होगा। (फाइल फोटो)
27
एलआईसी (LIC) ने इसके लिए 1,526 सैटेलाइट ऑफिसों को भी अधिकृत किया है। इन ऑफिसों में जाकर पॉलिसी को रिवाइव किया जा सकता है। बता दें कि इस पॉलिसी रिवाइवल कैंपेन के तहत स्पेशल मेडिकल टेस्ट की जरूरत भी नहीं होगी। (फाइल फोटो)
37
एलआईसी ने एक बयान जारी करके कहा है कि इस स्पेशल रिवाइवल कैंपेन के तहत वही पॉलिसी रिवाइव की जा सकती है, जो बिना पेमेंट वाली तारीख से 5 साल के अंदर की हो। इसके अलावा भी कुछ दूसरी शर्तों का पालन करना पड़ेगा। (फाइल फोटो)
47
एलआईसी के इस कैंपेन के तहत सिर्फ पॉलिसी रिवाइव करने का मौका ही नहीं है, बल्कि कस्टमर्स को स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों में भी कुछ रियायत दी जाएगी। एलआईसी ने बताया है कि ज्यादातर पॉलिसीज को बेहतर हेल्थ के आधार पर रिवाइव किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
57
एलआईसी के मुताबिक, पॉलिसीधारक को पॉलिसी रिवाइव करने के पहले कोविड-19 (Covid-19) से जुड़े कुछ सवालों का जवाब भी देना होगा। एलआईसी ने एक ऐसा ही कैंपेन 10 अगस्त से लेकर 9 अक्टूबर 2020 तक के बीच भी शुरू किया था। (फाइल फोटो)
67
एलआईसी ने कहा है कि पॉलिसीधारकों को पॉलिसी रिवाइव करने के लिए लेट फीस में 20 फीसदी या 2,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। 1 लाख रुपए से 30 लाख रुपए तक सालाना प्रीमियम वाली पॉलिसी पर 25 फीसदी की छूट दी जाएगी। (फाइल फोटो)
77
एलआईसी के इस कैंपेन से उन पॉलिसीधारको को फायदा होगा, जिनकी पॉलिसी प्रीमियम नहीं जमा करने की वजह से लैप्स हो गई है। बता दें कि इन्श्योरेंस कवर के लिए पुरानी पॉलिसी रिवाइव करना एक अच्छा फैसला होता है। एलआईसी के इस कैंपेन से एलआईसी के उन पॉलिसीधारकों को एक अच्छा मौका मिला है, जिनकी पॉलिसी लैप्स हो गई है। वे पॉलिसी रिवाइव करा कर अपनी फाइनेंशियल सिक्युरिटी को बनाए रख सकते हैं। बता दें कि फिलहाल एलआईसी के देशभर में करीब 30 करोड़ ग्राहक हैं। (फाइल फोटो)