- Home
- Business
- Money News
- गले तक कर्ज में डूबे अनिल अंबानी की है ऐसी लाइफस्टाइल, 5 हजार करोड़ का है इनका घर
गले तक कर्ज में डूबे अनिल अंबानी की है ऐसी लाइफस्टाइल, 5 हजार करोड़ का है इनका घर
बिजनेस डेस्क। एक समय दुनिया के छठे सबसे अमीर बिजनेसमैन में शुमार अनिल अंबानी आज गले तक कर्ज में डूबे हुए हैं। उनकी हालत यह हो गई है कि कर्ज नहीं चुका पाने के कारण चीन के तीन बैंकों ने दुनिया भर में फैली उनकी संपत्ति के प्रवर्तन की कार्रवाई करने का फैसला किया है। अनिल अंबानी पर चीन के तीन बैंकों इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, एक्सपोर्ट एंड इम्पोर्ट बैंक ऑफ चाइना और डेवलपमेंट बैंक ऑफ चाइना का 716 मिलियन डॉलर (करीब 5,276 करोड़ रुपए) का कर्ज बकाया है। यह मामला यूके की कोर्ट में चल रहा है। यूके की कोर्ट को अनिल अंबानी ने कहा कि उनके पास कर्ज चुकाने के पैसे नहीं हैं और वे परिवार के गहने बेच कर कोर्ट का खर्च दे पा रहे हैं। बहरहाल, यूके की कोर्ट ने अनिल अंबानी को चीन के तीनों बैंकों का कर्ज ब्याज और कानूनी खर्चे जोड़ कर चुकाने का आदेश दिया है। बता दें कि भारत के यस बैंक का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण बैंक वे अनिल अंबानी के सांताक्रूज इलाके में स्थित उनकी कंपनी के मुख्यालय पर कब्जा कर लिया था। हालांकि, अनिल अंबानी का कहना है कि अब उनके पास पैसे नहीं हैं और उनकी नेटवर्थ जीरो हो चुकी है, फिर भी उनकी लाइफस्टाइल शानदार है। अनिल अंबानी जिस घर में रहते हैं, वह भारत का दूसरा सबसे महंगा घर है और उसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपए है। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं अनिल अंबानी के इस घर की तस्वीरें, जिसे फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी आईआईएफएल (IIFL) 2018 में भारत के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के पाली हिल इलाके में बना अनिल अंबानी का घर Abode 1600 स्केयर फीट में बना है। अनिल अंबानी इसकी ऊंचाई 150 मीटर रखना चाहते थे, लेकिन इसके लिए उन्हें अथॉरिटीज से परमिशन नहीं मिली।
इस घर में जिम, स्विमिंग पूल समेत कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। यह घर उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाद देश का सबसे महंगा घर है।
मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया से महंगा घर अभी तक देश में दूसरा नहीं बन सका है। तीसरे नंबर पर जेके हाउस है, जिसकी कीमत करीब 710 करोड़ रुपए हैं। वहीं, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा के घर की कीमत करीब 250 करोड़ रुपए है।
अनिल अंबानी के इस घर में हर तरह आधुनिक सुविधा उपलब्ध है। यह घर काफी बड़ा है और इसकी देखभाल का खर्च ही बहुत ज्यादा आता है। पूरे घर में कई शानदार कक्ष हैं, जबकि यहां सिर्फ अनिल अंबानी की ही फैमिली रहती है।
अनिल अंबानी का यह घर किसी शानदार महल ले कम नहीं है। इसकी आंतरिक साज-सज्जा पर बहुत ही ज्यादा खर्च किया गया है। इस घर में कई बड़े हॉल हैं, जो पूरी तरह से सुसज्जित हैं।
अनिल अंबानी के इस घर की इंटीरियर डिजाइनिंग देखते ही बनती है। जानकारी के मुताबिक, अनिल अंबानी ने विदेशों के इंटीरियर डिजाइनर्स से अपने घर की साज-सज्जा करवाई है। यह एक शाही महल जैसा है।
अनिल अंबानी महंगी चीजों के काफी शौकीन हैं। वैसे कहा जाता है कि वे ज्यादा तड़क-भड़क वाली लाइफस्टाइल पसंद नहीं करते, लेकिन घर की साज-सज्जा के लिए उन्होंने दुनिया की बेशकीमती चीजें मंगवाई हैं। इस घर में जो फर्नीचर्स हैं, वे सब महंगे इंटरनेशनल ब्रांड के हैं।
अनिल अंबानी और उनकी वाइफ को एंटीक डिजाइन काफी पसंद है। घर की आंतरिक साज-सज्जा में एंटीक शैली की झलक मिलती है।
अनिल अंबानी ने घर की साज-सज्जा में डिफरेंट कलर स्कीम का इस्तेमाल किया है। घर के अलग-अलग कक्षों की डिजाइन और कलर स्कीम अलग-अलग है।
अनिल अंबानी के इस घर के रख-रखाव का खर्च बहुत ही ज्यादा है। इसके लिए दर्जनों स्टाफ बहाल हैं। इस घर का बिजली का बिल ही 8 महीने में 60 लाख रुपए आया। जब यूके की कोर्ट ने इतना ज्यादा बिजली बिल के भुगतान के बारे में पूछा तो अनिल अंबानी ने जवाब दिया कि बिजली कंपनी बहुत ज्यादा रेट ले रही है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News