- Home
- Business
- Money News
- मारुति ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV, कई मायनो में क्विड से बेहतर है ये कार; देखें तस्वीरें
मारुति ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV, कई मायनो में क्विड से बेहतर है ये कार; देखें तस्वीरें
| Published : Sep 30 2019, 05:53 PM IST
मारुति ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV, कई मायनो में क्विड से बेहतर है ये कार; देखें तस्वीरें
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
मारुति की S-Presso SUV कंपनी की एंट्री लेवल एसयूवी होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार कार की शुरुआती कीमत 3.50 लाख रुपये के एक्सशोरूम प्राइज पर मिल सकती है। वहीं S-Presso के टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 5.30 लाख रुपये होने की उम्मीद है।
25
मारुति की छोटी एसयूवी में BS6 वमानक वाला इंजन होगा। इसके चार वेरिएंट में इंडियन मार्केट में लॉन्च होंगे। अभी मारुति की तरफ से कार में पेट्रोल और सीएनजी इंजन दिया जएगा। इसके चार वेरिएंट Std, LXi, VXi और VXi+ होंगे।
35
SUV S-Presso में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा। इस इंजन की 5500 RPM पर 68 hp पावर होगी और यह 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के अलावा इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का भी ऑप्शन होगा
45
मारुति एस-प्रेसो की लंबाई 3565 mm, चौड़ाई 1520 mm, ऊंचाई 1564 mm और व्हील बेस 2380 mm होगा। जबकि रिनॉल्ट क्विड की लंबाई 3679 mm, चौड़ाई 1579 mm, ऊंचाई 1478 mm और व्हील बेस 2422 mm है। यानी ऊंचाई में मारुति की नई कार क्विड से आगे होगी।
55
मारुति की एस प्रेसो में 27 लीटर तेल की क्षमता वाला फ्यूल टैंक होगा। मौजूदा क्विड में 28 लीटर का फ्यूल टैंक है। मारुति की अपकमिंग कार का माइलेज भी 24 किमी प्रति लीटर के आसपास हो सकता है। जबकि क्विड 22 का माइलेज देती है।