- Home
- Business
- Money News
- 24 घंटों में मुकेश अंबानी को लगा 1 खरब 87 अरब 96 करोड़ का झटका, दौलत कम हुई, पोजिशन छिना; फिर...
24 घंटों में मुकेश अंबानी को लगा 1 खरब 87 अरब 96 करोड़ का झटका, दौलत कम हुई, पोजिशन छिना; फिर...
- FB
- TW
- Linkdin
बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एजीएम शुरू होने के बाद से गुरुवार तक मुकेश अंबानी को 2.5 बिलियन डॉलर (करीब 1 खरब 87 अरब 96 करोड़ रुपए से ज्यादा) से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा था। जाहिर सी बात है कि उनकी दौलत कम हुई और वो वर्ल्ड टॉप रिचेस्ट लिस्ट में छठे स्थान से नीचे गिरकर दसवें स्थान से ऊपर पहुंच गए।
बुधवार को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 72 बिलियन डॉलर से ज्यादा थी जो गुरुवार को 69 बिलियन डॉलर तक गिर गई। इस गिरावट की वजह बुधवार दोपहर को हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 43वीं एजीएम में एक घोषणा थी। एजीएम में ग्रुप ने कई बड़ी घोषणाएं कीं, मगर ऑइल टू केमिकल बिजनेस में सऊदी अरमाको को लेकर मुकेश अंबानी के बयान से मार्केट में उन्हें नुकसान उठाना पड़ा।
रिलायंस जियो के लिए एक पर एक फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियों से डील करने वाले मुकेश अंबानी से ये उम्मीद थी कि वो अरमाको के साथ लंबे समय से चल रही डील की चर्चाओ को विराम लगाते हुए बड़ी घोषणा करेंगे। लेकिन अंबानी ने निवेशकों को बताया कि अरमाको के साथ 15 अरब डालर की हिस्सेदारी बेचने की योजना तय समय के मुताबिक आगे नहीं बढ़ सकी।
मुकेश अंबानी ने अरमाको के साथ आगे भी काम करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई। हालांकि उन्होंने इस बारे में आगे बढ़ने को लेकर प्लान या इसके पूरा होने की नई समयसीमा नहीं बताई। अरमाको के साथ डील को लेकर मार्केट को कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।
अरमाको पर उनके बयान का असर शेयर बाजार में दिखा। जहां बुधवार को एजीएम से पहले RIL का एक शेयर 1973.3 रुपये पर था वो एजीएम के बाद 1851.90 पैसे पर पहुंच गया। गूगल से बड़ा निवेश मिलने के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर गुरुवार को भी नीचे गिरे। स्टॉक मार्केट में रिलायंस को 24 घंटे के अंदर ही 5 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा।
इसकी वजह से मुकेश अंबानी रिचेस्ट लिस्ट में चार पायदान नीचे खिसककर 10वें नंबर पर पहुंच गए। हालांकि शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस नुकसान की भरपाई करती नजर आई। स्टॉक मार्केट में तेजी की वजह से एजीएम के दूसरे दिन अंबानी की दौलत में एक बार फिर करीब 2.5 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को स्टॉक मार्केत बंद होने के साथ मुकेश अंबानी की नेटवर्थ एक बार फिर इस हफ्ते के टॉप लेवल यानी 72 बिलियन डॉलर के पास पहुंचती दिखाई दी। इसका असर टॉप रिचेस्ट लिस्ट में भी नजर आया। अब अंबानी फिर से टॉप लिस्ट में सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
फोर्ब्स की रियल टाइम लिस्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे ज्यादा अमीरों में मुकेश अंबानी 71.2 बिलियन डॉलर के साथ शुक्रवार को 10वें नंबर से सातवें नंबर पर पहुंच गए।