- Home
- Business
- Money News
- कोरोना से जंग में मुकेश अंबानी की रिलायंस, बस एक दिक्कत के लिए चाहती है PM मोदी का साथ
कोरोना से जंग में मुकेश अंबानी की रिलायंस, बस एक दिक्कत के लिए चाहती है PM मोदी का साथ
बिजनेस डेस्क: मुकेश अंबानी की रिलायंस ने कोरोनावायरस से देश की मदद के लिए 1 लाख मास्क और हजारों की संख्या में PPE (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) तैयार करने की बात की थी ताकि देश के स्वास्थ्यकर्मियों का ख्याल रखा जा सके। इस वादे को निभाने में अब मुकेश अंबानी ने भारत सरकार से मदद मांगी है। दरअसल, रिलायंस ने एयर इंडिया से बात करके 10 हवाई जहाजों की मांग की है ताकि, चीन से कुछ जरूरी मेडिकल सप्लाई, हैण्ड सैनिटाइजर और मास्क भारत लाया जा सके।
| Published : Apr 03 2020, 12:30 PM IST / Updated: Apr 04 2020, 12:03 AM IST
कोरोना से जंग में मुकेश अंबानी की रिलायंस, बस एक दिक्कत के लिए चाहती है PM मोदी का साथ
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इन हवाई जहाजों के लिए सरकार से किराए की बातचीत चल रही है। रिलायंस के अलावा और भी कई कंपनियों ने चीन से मेडिकल सप्लाई भारत लाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, रिलायंस ने इस मुद्दे पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
28
मालूम हो कि, इस समय एयर इंडिया मेडिकल सप्लाई और दूसरी जरुरत की चीजों को ले जाने के मामले में सबसे आगे है, एयर इंडिया अभी भारत में एक जगह से दुसरे जगह पर चीजों को सप्लाई कर रहा है। अगर एयर इंडिया चीन से सप्लाई भारत ले आएगा तो कोरोनावायरस के समय वो ऐसा करने वाली पहली एयरलाइन कंपनी होगी।
38
फिलहाल, उड्डयन मंत्रालय अन्य राज्यों और एयरलाइन कंपनियों से इस बारे में चर्चा कर रहा है। बता दें कि मेडिकल सप्लाई और अन्य आवश्यक वस्तुएं लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न स्थानों पर पहुंचाने के लिए सरकार ने 'लाइफलाइन उड़ान' सेवा शुरू की है।
48
इस कार्यक्रम के मदद से अब तक 37.63 टन से अधिक सामान की ढुलाई की जा चुकी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि एयर इंडिया, अलायंस एयर और वायु सेना की 12 उड़ानों में कुल 37.63 टन सामान पहुँचाये गये। इनमें मुख्य रूप से मेडिकल सप्लाई भेजी जा रही हैं।
58
सरकार ने कहा है कि एक बार चीनी अधिकारीयों से सहमति मिलने के बाद ये सेवा शुरू कर दी जाएगी। गौरतलब है कि, कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कई बिजनेसमैन ,सेलेब्रिटी और कई हस्तियों ने PM-Cares फंड में डोनेशन दिया है।
68
रिलायंस ने इसमें 500 करोड़ रुपए के साथ कई और मदद का ऐलान किया है जिसमें रिलायंस फाउंडेशन द्वारा तैयार किए जाने वाला कोरोना वायरस मरीजों के लिये 100 बिस्तरों का अस्पताल भी शामिल है जिसे मात्र 2 हफ्तों में तैयार किया गया था। जिसमें अब कोरोना वायरस के मरीज़ भर्ती किए जा सकते हैं।
78
कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कई दिग्गज बिजनेसमैन सामने आए हैं जिसमें अजीम प्रेमजी ( 1125 करोड़ रुपए ) रतन टाटा ( 1500 करोड़ रुपए), गौतम अदानी (100 करोड़ रुपए) और आनंद महिंद्रा (100 करोड़ रुपए ) के अलावा कई बड़े कॉरपोरेट समूहों जैसे वेदांता समूह, पेटीएम, जिंदल समूह, आदि शामिल हैं।
88
गौरतलब है की भारत में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 2500 से ऊपर पहुंच गई है वहीं इस वायरस के कारण अब तक 56 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।