- Home
- Business
- Money News
- मुकेश अंबानी Amazon को चुनौती देने उतरे मैदान में, शुरू करने जा रहे हैं ये काम
मुकेश अंबानी Amazon को चुनौती देने उतरे मैदान में, शुरू करने जा रहे हैं ये काम
मुंबई: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तेजी से बढ़ते भारतीय ई-कॉमर्स कारोबार में दिग्गजों को चुनौती देने का मन बना लिया है। रिलायंस की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल ने सोमवार को जियो टेलीकॉम यूजर्स को यह संदेश भेजना शुरू किया कि ग्राहक उसके ऑनलाइन शॉपिंग के नए वेंचर जियोमार्ट में रजिस्टर करें।
14

रिलायंस के एग्रेसिव बिजनेस को देखते हुए माना जा रहा है कि अमेज़न और फ्लिपकार्ट के लिए मुश्किलें हो सकती हैं। ई कॉमर्स में रिलायंस के कूदने से प्रतिस्पर्धा बढ़ जाने की संभावना है।
24
'देश की नई दुकान' बताने वाली जियोमार्ट फिलहाल अपनी सेवाएं मुंबई के नवी मुंबई, थाणे और कल्याण में देने जा रही है। बताते चलें कि मुकेश अंबानी ने इसी साल कंपनी के एजीएम में कहा था कि नए रिटेल वेंचर के जरिए 3 करोड़ से ज्यादा छोटे बड़े दुकानदारों को जोड़ा जाएगा।
34
जियोमार्ट के लांच होने की रिलायंस रिटेल के एक अधिकारी ने भी "द मिंट" से पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "हमने जियोमार्ट की सॉफ्ट लॉन्चिंग की है। फिलहाल जियो यूजर्स को रजिस्टर कर शुरूआती डिस्काउंट हासिल का ऑफर दिया जा रहा है। इसे आगे मुंबई से बाहर दूसरे क्षेत्रों में बढ़ाया जाएगा। जल्द ही जियोमार्ट ऐप भी लॉन्च किया जाएगा।
44
कंपनी की पूरी योजना अभी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि जियोमार्ट के ग्राहकों को 50,000 से ज्यादा ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स की फ्री होम डिलिवरी का ऑप्शन मिलेगा। रिटर्न और एक्सप्रेस डिलिवरी का भी ऑप्शन रहेगा।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News
Latest Videos