- Home
- Business
- Money News
- नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता का पैसे कमाने से ज्यादा फोकस है सोशल वर्क पर, जीती हैं लैविश लाइफस्टाइल
नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता का पैसे कमाने से ज्यादा फोकस है सोशल वर्क पर, जीती हैं लैविश लाइफस्टाइल
बिजनेस डेस्क। श्लोका मेहता (Shloka Mehta) की शादी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) से 9 मार्च 2019 को हुई थी। श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की बचपन से ही दोस्ती है। अंबानी फैमिली में हुई इस शादी में देश-विदेश की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं। बॉलीवुड के स्टार्स के अलावा हॉलीवुड से भी सेलिब्रिटीज इस शादी में शरीक होने आए थे। श्लोका मेहता देश के दिग्गज हीरा कारोबारी रशेल मेहता (Russel Mehta) की बेटी हैं। 11 जुलाई 1990 को जन्मी श्लोका मेहता 2014 से रोजी ब्लू फाउंडेशन के डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे ConnectFor की को-फाउंडर भी हैं। यह एक एनजीओ (NGO) है।

करीब 3 साल पहले अंग्रेजी बिजनेस डेली मिंट (Daily Mint) से बातचीत में श्लोका मेहता ने बताया था कि बिजनेस फैमिली से आने के बाद भी उनका फोकस पैसे कमाने से ज्यादा सोशल वर्क पर था। श्लोका मेहता ने जब अपने दादाजी अरुणकुमार रमनिकलाल मेहता से फाउंडेशन से जुड़ने ही बात बताई तो उन्होंने कहा था कि तुम इस फाउंडेशन से जुड़कर मानसिक संतुष्टि तो हासिल कर सकती हो, लेकिन बहुत कमाई की उम्मीद मत करना।
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) से पढ़ाई की है। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल पढ़ाई के बाद श्लोका मेहता ने 2009 में न्यू जर्सी (New Jersey) के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी (Princeton University) से आगे की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (London School of Economics and Political Science) से लॉ में मास्टर्स किया।
मुकेश अंबानी और रशेल मेहता के परिवार एक-दूसरे को वर्षों से जानते हैं। दोनों परिवारों के बीच पहले से आना-जाना रहा है। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के बीच बचपन से दोस्ती रही, जो आगे चल कर प्यार में बदल गई और दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इस तस्वीर में सास नीता अंबानी और बहू श्लोका मेहता, दोनों ही बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं।
श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत है। आकाश अंबानी अब जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल से जुड़े काम संभाल रहे हैं।
श्लोका मेहता की यह तस्वीर उनकी शादी के पहले की है। इसमें वे दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। यह बेहद ही खूबसूरत तस्वीर है।
गर्ल गैंग के साथ मस्ती करतीं श्लोका मेहता। उनके ये फ्रेंड्स भी ConnectFor एनजीओ से जुड़ कर सोशल वर्क में शामिल होते हैं।
अरबपति फैमिली की बहू होने और काफी लैविश लाइफस्टाइल जीने के बावजूद श्लोका मेहता के मन में गरीबों के लिए बहुत प्यार है। अपने एनजीओ के जरिए वे बेसहारा और गरीब लोगों की मदद करती हैं। यह तस्वीर ऐसे ही एक मौके की है।
बिजनेस और एनजीओ से जुड़े काम से फुर्सत मिलने पर श्लोका मेहता पति आकाश अंबानी के साथ आउटिंग पर भी जाती हैं। वे ऐसे पलों को काफी एन्जॉय करती हैं।
पति आकाश अंबानी के साथ आउटिंग पर निकली श्लोका मेहता इस तस्वीर में काफी रोमांटिक मूड में दिख रही हैं। एकांत पाकर उन्होंने आकाश अंबानी को किस कर ही लिया।
शादी के मौके पर सास नीता अंबानी के साथ श्लोका मेहता की सबसे सुंदर तस्वीर। यह तस्वीर वायरल हो गई है। श्लोका मेहता के लिए शादी के मौके पर पहनने के लिए नीता अंबानी ने कांजीवरम सिल्क की यह साड़ी खास तौर पर तैयार करवाई थी। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई गई। इसके अलावा, नीता अंबानी ने उन्हें करोड़ों की कीमत का डायमंड नेकलेस गिफ्ट किया था।
नीता अंबानी चाहती हैं कि खास मौकों पर उनकी बहू ही साड़ी पहने। वे खुद भी साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। कांजीवरम सिल्क की लाखों रुपए की कीमत की यह साड़ी श्लोका मेहता को उन्होंने ही गिफ्ट की थी। यह तस्वीर किसी खूबसूरत पेन्टिंग की तरह लग रही है।
इस पहली तस्वीर में श्लोका मेहता अपनी सास नीता अंबानी के साथ जहां कैजुअल ड्रेस में दिख रही हैं, दूसरी तस्वीर में उन्होंने लहंगा पहन रखा है। नीता अंबानी ने पिंक कलर की कांजीवरम सिल्क की साड़ी और डायमंड जूलरी पहनी है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News