- Home
- Business
- Money News
- दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक 'एंटीलिया' में किसी प्रिंसेस की तरह रहती हैं नीता अंबानी, देखें Pics
दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक 'एंटीलिया' में किसी प्रिंसेस की तरह रहती हैं नीता अंबानी, देखें Pics
बिजनेस डेस्क। नीता अंबानी (Nita Ambani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) दुनिया के सबसे महंगे और लग्जीरियस घरों में से एक है। इसकी डिजाइन और खूबसूरती देखने लायक है। यह भारत का सबसे महंगा घर है। भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने खास तौर पर यह घर बनवाया है। यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि यह कितना आलीशान होगा और इसमें कैसी सुविधाएं होंगी। इसके सामने राजाओं-महाराजाओं के महल भी फीके पड़ जाते हैं। 2 बिलियन डॉलर यानी करीब 14 हजार करोड़ रुपए की लागत से बने इस शानदार घर में किसी प्रिंसेस की तरह नीता अंबानी रहती हैं। इतने विशाल 27 मंजिल वाले इस घर में अंबानी फैमिली रहती है। देखें इस घर और नीता अंबानी की कुछ खास तस्वीरें।

एंटीलिया में मुकेश अंबानी अपनी मां कोकिलाबेन अंबानी, पत्नी नीता अंबानी, दो बेटे आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और अपनी बड़ी बहू श्लोका मेहता के साथ रहते हैं। एंटीलिया मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है। यह मुंबई का सबसे महंगा रिहायशी इलाका है।
इस आलीशान घर की डिजाइनिंग पर्किन्स एंड विल (Perkins and Will) नाम की फर्म ने किया है। यह अमेरिका की कंपनी है, जिलका मुख्यालय शिकागो में है। एंटीलिया को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि भूकंप में इसे नुकसान नहीं पहुंच सकता।
बाहर से देखने में ऐसा लगता है 27 मंजिला एंटीलिया। एंटीलिया के 6 फ्लोर पर सिर्फ कारों के लिए पार्किंग बना हुई है। मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली को कारों का बेहद शौक है। इस पार्किंग में 160 कारें आ सकती हैं। एंटीलिया में 3 हेलिपैड भी बनाए गए हैं।
एंटीलिया में हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। यहां थिएटर, योग सेंटर, डांस स्टूडियो, हेल्थ स्पा, कई स्विमिंग पूल और सलून बने हुए हैं।
एंटीलिया में कई शानदार कक्ष बने हुए हैं, जिसे महंगे विदेशी फर्नीचर से सजाया गया है। एंटीलिया को इस तरह डिजाइन किया गया है कि मुंबई की गर्मी का यहां कोई असर नहीं होता। यहां हर चीज उपलब्ध है।
एंटीलिया की सजावट में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी गई है। यहां की सजावट और महंगी चीजें देख कर कोई भी अचरज में पड़ सकता है। इस घर की सजावट के लिए दुनिया भर से एक से बढ़ कर एक बेशकीमती चीजें मंगाई गई हैं।
नीता-मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी के मौके पर एंटीलिया की भव्य सजावट की गई थी। इस मौके पर रोशनी का खास इंतजाम किया गया था। कहते हैं कि सिर्फ एंटीलिया की सजावट पर ही करोड़ों रुपए का खर्च आया था। यह शादी भी दुनिया की सबसे महंगी शादियों में से एक थी।
एंटीलिया में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर। एंटीलिया के लिए मुकेश अंबानी की चर्चा दुनिया भर में होती है। वे भारत के पहले ऐसे बिजनेस टायकून हैं, जिन्होंने इतना शानदार घर बनवाया है।
एंटीलिया का हर फ्लोर अलग अंदाज में बनाया गया है। हर फ्लोर पर कई कक्ष बनाए गए हैं, जिन्हें बेहद ही खूबसूरती के साथ सजाया गया है। इनकी डिजाइन और ले-आउट अपने आप में खास है।
एंटीलिया के हर फ्लोर की देखभाल और इंतजाम के लिए अलग-अलग स्टाफ है। इस शाही घर की देख-रेख के लिए 600 कर्मचारी बहाल किए गए हैं। इस घर में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए कुल 9 एलिवेटर लगे हुए हैं।
मुकेश अंबानी का परिवार बेहद धार्मिक है। ऐसे तो एंटीलिया में पूजा के लिए अलग से कई कक्ष बने हुए हैं, लेकिन एक बड़ा मंदिर भी बनाया गया है। यहां खास अवसरों पर पूजा होती है। मंदिर की देखभाल और नियमित पूजा-पाठ के लिए पुजारी रखे गए हैं। यहां से समुद्र का बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News