111

एंटीलिया में मुकेश अंबानी अपनी मां कोकिलाबेन अंबानी, पत्नी नीता अंबानी, दो बेटे आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और अपनी बड़ी बहू श्लोका मेहता के साथ रहते हैं। एंटीलिया मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है। यह मुंबई का सबसे महंगा रिहायशी इलाका है। 

211

इस आलीशान घर की डिजाइनिंग पर्किन्स एंड विल (Perkins and Will) नाम की फर्म ने किया है। यह अमेरिका की कंपनी है, जिलका मुख्यालय शिकागो में है। एंटीलिया को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि भूकंप में इसे नुकसान नहीं पहुंच सकता। 

311

बाहर से देखने में ऐसा लगता है 27 मंजिला एंटीलिया। एंटीलिया के 6 फ्लोर पर सिर्फ कारों के लिए पार्किंग बना हुई है। मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली को कारों का बेहद शौक है। इस पार्किंग में 160 कारें आ सकती हैं। एंटीलिया में 3 हेलिपैड भी बनाए गए हैं। 

411

एंटीलिया में हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। यहां थिएटर, योग सेंटर, डांस स्टूडियो, हेल्थ स्पा, कई स्विमिंग पूल और सलून बने हुए हैं। 

511

एंटीलिया में कई शानदार कक्ष बने हुए हैं, जिसे महंगे विदेशी फर्नीचर से सजाया गया है। एंटीलिया को इस तरह डिजाइन किया गया है कि मुंबई की गर्मी का यहां कोई असर नहीं होता। यहां हर चीज उपलब्ध है। 

611

एंटीलिया की सजावट में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी गई है। यहां की सजावट और महंगी चीजें देख कर कोई भी अचरज में पड़ सकता है। इस घर की सजावट के लिए दुनिया भर से एक से बढ़ कर एक बेशकीमती चीजें मंगाई गई  हैं। 

711

नीता-मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी के मौके पर एंटीलिया की भव्य सजावट की गई थी। इस मौके पर रोशनी का खास इंतजाम किया गया था। कहते हैं कि सिर्फ एंटीलिया की सजावट पर ही करोड़ों रुपए का खर्च आया था। यह शादी भी दुनिया की सबसे महंगी शादियों में से एक थी। 

811

एंटीलिया में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर। एंटीलिया के लिए मुकेश अंबानी की चर्चा दुनिया भर में होती है। वे भारत के पहले ऐसे बिजनेस टायकून हैं, जिन्होंने इतना शानदार घर बनवाया है। 

911

एंटीलिया का हर फ्लोर अलग अंदाज में बनाया गया है। हर फ्लोर पर कई कक्ष बनाए गए हैं, जिन्हें बेहद ही खूबसूरती के साथ सजाया गया है। इनकी डिजाइन और ले-आउट अपने आप में खास है। 

1011

एंटीलिया के हर फ्लोर की देखभाल और इंतजाम के लिए अलग-अलग स्टाफ है। इस शाही घर की देख-रेख के लिए 600 कर्मचारी बहाल किए गए हैं। इस घर में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए कुल 9 एलिवेटर लगे हुए हैं। 

1111

मुकेश अंबानी का परिवार बेहद धार्मिक है। ऐसे तो एंटीलिया में पूजा के लिए अलग से कई कक्ष बने हुए हैं, लेकिन एक बड़ा मंदिर भी बनाया गया है। यहां खास अवसरों पर पूजा होती है। मंदिर की देखभाल और नियमित पूजा-पाठ के लिए पुजारी रखे गए हैं। यहां से समुद्र का बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।