- Home
- Business
- Money News
- अब Paytm Money के जरिए रिटेल इन्वेस्टर्स कर सकेंगे IPO में निवेश, जानें इसकी पूरी प्रॉसेस
अब Paytm Money के जरिए रिटेल इन्वेस्टर्स कर सकेंगे IPO में निवेश, जानें इसकी पूरी प्रॉसेस
बिजनेस डेस्क। डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी पेटीएम (Paytm) की सहयोगी पेटीएम मनी (Paytm Money) के जरिए अब रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पेटीएम मनी ने इसकी प्रक्रिया बहुत आसान बना दी है। इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स के लिए आईपीओ फंडिंग, डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग, मार्जिन फाइनेंस जैसी सुविधाएं भी शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। जानें इसके बारे में विस्तार से। (फाइल फोटो)
15

पेटीएम (Paytm) ने कहा है कि कंपनी ने रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आईपीओ एप्लिकेशन की प्रॉसेस को पूरी तरह डिजिटल बना दिया है। कंपनी आईपीओ के लिए एप्लिकेशन देने वाले निवेशकों के लिए पेटीएम मनी (Paytm Money) में कई नए फीचर्स जोड़ेगी। कंपनी ने कहा है कि पहले साल में उसका आईपीओ एप्लिकेशन के बाजार में 8-10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है। (फाइल फोटो)
25
पेटीएम मनी (Paytm Money) सभी नए आईपीओ के लिए बैंक अकाउंट्स से जुड़े यूपीआई आईडी (UPI ID) के जरिए तत्काल आवेदन करने की सुविधा देगी। इससे एप्लिकेशन प्रॉसेस को तेजी से पूरा किया जा सकेगा। कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर एक 'इंटरफेस' भी उपलब्ध कराएगी। इससे आईपीओ एप्लिकेशन में बदलाव, उसे कैंसिल या नए सिरे से एप्लिकेशन दिया जा सकेगा। (फाइल फोटो)
35
पेटीएम मनी ने कहा है कि इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup Ecosystem) लगातार पूंजी बाजार में उतर रहा है। अब ज्यादा से ज्यादा कंपनियां पब्लिक लिस्टिंग (Public Listing) के जरिए निवेशकों से पैसा जुटाना (Fund Raising) चाहती हैं। इसके साथ ही निवेशक भी अब अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहते हैं। (फाइल फोटो)
45
पेटीएम मनी का मानना है कि इस वजह से कंपनी के सामने अपने काम-काज के विस्तार का एक बड़ा मौका है। उसका मकसद है कि वह लोगों के लिए इससे जुड़ने की प्रक्रिया को आसान करे। कंपनी अपने यूजर्स के लिए आईपीओ फंडिंग, डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग, मार्जिन फाइनेंस जैसी सुविधाएं भी लाएगी। (फाइल फोटो)
55
पेटीएम (Paytm) को बैंकिंग सिस्टम शुरू करने से फायदा हुआ है। यह अब सिर्फ यूपीआई (UPI) बेस्ड पेमेंट ऐप ही नहीं है। इसका काफी विस्तार हो चुका है। यूपीआई (UPI) बेस्ड पेमेंट ऐप्स के लिए 1 जनवरी, 2021 से जो नए नियम लागू होने जा रहे हैं, उसका पेटीएम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इससे ज्यादा यूजर्स पेटीएम से जुड़ेंगे। (फाइल फोटो)
Latest Videos