- Home
- Business
- Money News
- अब आधार कार्ड के QR कोड से ऑफलाइन भी होगी पहचान, जानें इससे जुड़ी खास जरूरी बातें
अब आधार कार्ड के QR कोड से ऑफलाइन भी होगी पहचान, जानें इससे जुड़ी खास जरूरी बातें
- FB
- TW
- Linkdin
सुरक्षा के लिए जोड़ा गया QR कोड
PVC आधार कार्ड को सुरक्षित करने के लिए सरकार ने इसमें QR कोड जुड़वाया है। इस QR कोड को जब आप मोबाइल से स्कैन करने पर आधार कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी सामने आ जाएगी।
(फाइल फोटो)
ऑफलाइन ले सकते हैं जानकारी
QR कोड के जरिए आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी ऑफलाइन ली जा सकती है। इसे इस तरह डेवलप किया गया है कि जानकारी हासिल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़े। सिर्फ मोबाइल स्कैन से ही सारा काम हो जाएगा।
(फाइल फोटो)
PVC पर प्रिंटिंग के लिए लगेगी फीस
PVC कार्ड पर आधार को प्रिंट कराने के लिए 50 रुपए फीस देनी होगी। बता दें कि पीवीसी कार्ड एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है। इसका इस्तेमाल एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड बनाने में किया जाता है।
(फाइल फोटो)
कैसे बनवाएं PVC आधार कार्ड
सामान्य आधार कार्ड की जगह अब PVC आधार कार्ड रखना बेहतर है। यह कई मायने में पहले के आधार कार्ज से बढ़िया होता है। इसे बनवाने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
(फाइल फोटो)
क्या है प्रॉसेस
PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आधार कार्ड का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (ID) डालना होगा। फिर सिक्युरिटी कोड या कैप्चा आएगा, जिसे भरना होगा। इसके बाद Send OTP का ऑप्शन एक्टिव हो जाएगा। वहां क्लिक करते ही OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा, जिसे OTP वाले सेक्शन में भरना होगा। इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म को सब्मिट किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
PVC आधार कार्ड का प्रीव्यू आएगा सामने
इस पूरी प्रॉसेस के बाद स्क्रीन पर PVC आधार कार्ड का प्रीव्यू सामने आएगा। इसके साथ ही नीचे पेमेंट का ऑप्शन भी दिखेगा। उस पर क्लिक करने से पेमेंट मोड आएगा, जिसके जरिए 50 रुपए फीस जमा करनी होगी। इसके बाद PVC आधार कार्ड का ऑर्डर प्रॉसेस पूरा हो जाएगा। इस प्रॉसेस के पूरा हो जाने के बाद UIDAI 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके पोस्टल डिपार्टमेंट को भेज देगा। पोस्ट ऑफिस से PVC आधार कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए लोगों के घर तक पहुंचाया जाएगा।
(फाइल फोटो)