यहां FD पर मिल रहा है 7 फीसदी ब्याज, जानें डिटेल्स
बिजनेस डेस्क। ज्यादातर लोग बचत के लिए बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स में इन्वेस्टमेंट करते हैं। इसमें कुछ वर्षों में अच्छा-खासा रिटर्न मिल जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट काफी कम किया है। इससे अब लोगों ने फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना कम कर दिया है। बहरहाल, पेटीएम (Paytm) वॉलेट ने अब बैंकिंग सुविधा भी शुरू कर दी है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की सुविधा दे रहा है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
कितनी है ब्याज दर
पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) 7 फीसदी ब्याज दर का भुगतान कर रहा है। इतना ज्यादा ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट पर और कोई दूसरा बैंक या वित्तीय संस्थान नहीं देता है।(फाइल फोटो)
मेच्योरिटी पीरियड
पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड सिर्फ 13 महीने का है। इसके साथ खास बात है यह कि मेच्योरिटी पीरियड पूरा होने के पहले भी फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ने पर किसी तरह की पेनल्टी नहीं लगती। हालांकि, 7 दिन से पहले इसे तोड़ने पर कोई ब्याज नहीं मिलता है।
(फाइल फोटो)
इंडसइंड बैंक के साथ है पार्टनरशिप
पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा देने की सीधी इजाजत नहीं है। इसलिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इसके लिए इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के साथ पार्टनरशिप किया है। ब्याज की दरें भी इंडसइंड बैंक ही तय करता है।
(फाइल फोटो)
दूसरे प्राइवेट बैंक कितना दे रहे ब्याज
बड़े सरकारी बैंकों जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और प्राइवेट बैंकों एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई (ICICI) भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज नहीं दे रहे, लेकिन आरबीएल बैंक (RBL Bank) 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। यहां पर 1.5 लाख रुपए 5 साल के बाद 2,09,625 रुपए हो जाएंगे। वहीं, यस बैंक (Yes Bank) भी 6.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। इसमें 1.5 लाख रुपए बढ़कर 2,09,625 रुपये हो जाएंगे।
(फाइल फोटो)
स्मॉल फाइनेंस बैंकों में कितना मिल रहा ब्याज
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) में फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। डीसीबी बैंक (DCB Bank) 6.95 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। इस बैंक में 1.5 लाख रुपए का निवेश 5 साल के लिए करने के बाद वह बढ़कर 2,11,696 रुपए हो जाएगा। आईडीएफसी बैंक (IDFC FIRST Bank) में फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। बंधन बैंक (Bandhan Bank) और करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) में 5 साल की एफडी पर 6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।
(फाइल फोटो)