- Home
- Business
- Money News
- Paytm ने SBI कार्ड के साथ लॉन्च किए दो क्रेडिट कार्ड, इनमें मिलेगा अनलिमिटेड कैशबैक
Paytm ने SBI कार्ड के साथ लॉन्च किए दो क्रेडिट कार्ड, इनमें मिलेगा अनलिमिटेड कैशबैक
बिजनेस डेस्क। आजकल लोग डेबिट कार्ड के अलावा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी काफी करने लगे हैं। ज्यादातर बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। इनके जरिए खरीददारी करने में काफी सुविधा होती है। अब एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) के साथ मिलकर दो क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लॉन्च किया है। इन कार्ड्स की खास बात है कि इसमें 5 फीसदी तक का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। जानें इसके बारे में विस्तार से।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
जानें कार्ड के बारे में
पेटीएम (Paytm) ने ये दो तरह के कार्ड 'पेटीएम एसबीआई कार्ड' (Paytm SBI Card) और 'पेटीएम एसबीआई कार्ड सिलेक्ट' (Paytm SBI Card SELECT) नाम से लॉन्च किए हैं। blog.paytm.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 1 फीसदी से 5 फीसदी तक का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। वहीं, कैशबैक पर कोई कैपिंग नहीं होगी।
(फाइल फोटो)
पेटीएम एसबीआई कार्ड
पेटीएम एसबीआई कार्ड (Paytm SBI Card) की सालाना फीस 499 रुपए है। इसमें वेलकम बेनिफिट के तहत पहला सेटल्ड ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद 750 रुपए का Paytm First Membership की सुविधा मिल रही है। इसके साथ ही 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज वेवर और 2 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड इन्श्योरेंस भी मिलेगा। साल में एक लाख रुपए खर्च करने पर यूजर को Paytm First Membership का ई-वाउचर मिलेगा।
(फाइल फोटो)
स्पेंड बेस्ड कैशबैक
पेटीएम (Paytm) ऐप के जरिए ट्रैवल, मूवी और मॉल में शॉपिंग करने पर 3 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। वहीं, Paytm ऐप के जरिए दूसरी कैटगरी में खर्च करने पर 2 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। दूसरे सभी ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। कैशबैक गिफ्ट वाउचर के रूप में मिलेगा। यह कैशबैक सेटल्ड ट्रांजैक्शन पूरा होने के 3 दिन के अंदर मिल जाएग। किसी भी वॉलेट लोड और फ्यूल स्पेंड पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा।
(फाइल फोटो)
पेटीएम एसबीआई कार्ड सिलेक्ट
टीएम एसबीआई कार्ड सिलेक्ट (Paytm SBI Card SELECT) क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 1499 रुपए है। यह फीस एक साल में 2 लाख रुपए स्पेंड करने पर वापस कर दी जाएगी। इसमें वेलकम बेनिफिट के तहत पहला सेटल्ड ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद 750 रुपए का Paytm First Membership की सुविधा मिलेगी। साथ ही, 750 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा। 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज वेवर और 2 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड इन्श्योरेंस भी मिलेगा। साल में एक लाख रुपए स्पेंड करने पर यूजर को Paytm First Membership का ई-वाउचर मिलेगा।
(फाइल फोटो)
स्पेंड बेस्ड कैशबैक
पेटीएम (Paytm) ऐप के जरिए ट्रैवल, मूवी और मॉल में शॉपिंग करने पर 5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। वहीं, Paytm ऐप के जरिए दूसरी कैटगरी में स्पेंड करने पर 2 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। दूसरे सभी ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक भी मिलेगा। कैशबैक गिफ्ट वाउचर के रूप में मिलेगा। कैशबैक सेटल्ड ट्रांजैक्शन पूरा होने के 3 दिन के अंदर मिल जाएगा। किसी भी वॉलेट लोड और फ्यूल स्पेंड पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा।
(फाइल फोटो)
माइलस्टोन कैशबैक
पेटीएम-एसबीआई के इन क्रेडिट कार्ड के जरिए साल में 4 लाख रुपए खर्च करने पर माइलस्टोन कैशबैक के तहत 2 हजार रुपए का गिफ्ट वाउचर मिलेगा। वहीं, साल में 6 लाख खर्च करने पर यूजर को 4 हजार रुपए का गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा।
(फाइल फोटो)