- Home
- Business
- Money News
- खुशखबरी: Paytm से LPG सिलेंडर बुक करने पर 2700 रुपए की छूट, लेकिन पूरी करनी होगी एक शर्त
खुशखबरी: Paytm से LPG सिलेंडर बुक करने पर 2700 रुपए की छूट, लेकिन पूरी करनी होगी एक शर्त
नई दिल्ली. अगर आप Paytm के जरिए LPG सिलेंडर बुक करते हैं तो आपको बड़ा फायदा हो सकता है। आपको इसमें कुछ कैशबैक मिलने की संभावना है। Paytm ने घोषणा की है कि एलपीजी सिलेंडर बुकिंग पर बढ़िया कैशबैक दिया जाएगा। इतना ही नहीं, अगर आप तुरन्त पे नहीं करना चाहते हैं तो कई बात नहीं। अगले महीने भी पे करने का विकल्प दिया गया है। जानें Paytm पर कैसे लें कैशबैक का फायदा...?
- FB
- TW
- Linkdin
कैशबैक ऑफर 3 पे 2700 का है। ये ऑफर उन कस्टमर के लिए मान्य होगा जो नए हैं। ऐसे कस्टमर पहले तीन महीनों में 900 रुपए तक का कैशबैक ले सकते हैं। मौजूदा कस्टमर के लिए भी ऑफर है। कंपनी का कहना है कि उन्हें एक सुनिश्चित इनाम मिलेगा और वे हर बुकिंग पर 5000 रुपए तक का कैशबैक भी पा सकते हैं।
Paytm का 3 पे 2700 कैशबैक ऑफर 3 कंपनियों इंडेन, एचपी और भारत गैस के लिए है। कैशबैक के अलावा कस्टमर के पास Paytm पोस्टपेड नाम पेटीएम नाउ पे लेटर में रजिस्ट्रेशन करके बाद में भी भुगतान करने का विकल्प होगा।
नए ऑफर के बारे में बताते हुए Paytm के प्रवक्ता ने कहा, हमारा लक्ष्य सभी के लिए यूटिलिटी पेमेंट्स को आसान और पूरी तरह से डिजिटल बनाना है।
गैस सिलेंडर बुक करने के लिए कस्टमर को बुक गैस सिलेंडर पर जाना होगा। यहां कंपनी का चुनाव करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर/एलपीजी आईडी/कस्टमर नंबर डालना होगा। सभी जानकारी देने के बाद कस्टमर अपने पसंदीदा भुगतान मोड जैसे पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई, कार्ड और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकता है।
कस्टमर अपने गैस सिलेंडर की डिलीवरी को भी ट्रैक कर सकता है। Paytm ने पिछले साल सिलेंडर बुक करने की सुविधा शुरू की थी।