- Home
- Business
- Money News
- इस स्कीम में लगाएंगे पैसा तो मिलेगा सबसे ज्यादा 10 फीसदी तक रिटर्न, रिटायरमेंट के बाद नहीं रहेगी कोई चिंता
इस स्कीम में लगाएंगे पैसा तो मिलेगा सबसे ज्यादा 10 फीसदी तक रिटर्न, रिटायरमेंट के बाद नहीं रहेगी कोई चिंता
बिजनेस डेस्क। आज के समय में कहीं भी निवेश करने से पहले यह ध्यान देना जरूरी है कि निवेश की जाने वाली राशि कहां तक सुरक्षित है और उस पर सबसे ज्यादा रिटर्न किस स्कीम में मिल रहा है। फिलहाल, बैंकों और पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम से म्यूचुअल फंड्स और पेंशन फंड स्कीम में ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। म्यूचुअल फंड हाउस के ज्यादातर पेंशन आंकड़ों से पता चलता है कि 3 सालों में इसमें 8 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है, वहीं पिछले 5 सालों में यह 10 फीसदी से ज्यादा है। वैसे, पिछले 1 साल के दौरान म्यूचुअल फंड के डेट निवेश में जोखिम बढ़ा है, लेकिन पेंशन फंड में निवेशकों को अच्छा लाभ मिला है। जानें इसके बारे में विस्तार से।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल
नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत कॉरपोरेट बॉन्ड फंड्स में निवेशकों को 3 से 5 सालों में लगातार बेहतर लाभ मिला है और इसमें ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की पेंशन स्कीम में 3 साल में निवेशकों को 9.07 प्रतिशत का लाभ हुआ है, जबकि 5 साल में यह लाभ 10.06 प्रतिशत रहा है।
(फाइल फोटो)
एसबीआई और कोटक पेंशन फंड
एसबीआई पेंशन फंड में इसी अवधि में निवेशकों को 9.19 फीसदी और 10.05 फीसदी का लाभ दिया है। कोटक पेंशन फंड में 3 साल में 8.05 फीसदी और 5 साल में 9.52 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है।(फाइल फोटो)
यूटीआई रिटायरमेंट सॉल्यूशन्स
यूटीआई रिटायरमेंट सॉल्यूशन्स में निवेशकों को 3 साल में 8.79 फीसदी मुनाफा मिला है, वहीं 5 साल में उन्हें निवेश पर 9.8 फीसदी का रिटर्न मिला है।
(फाइल फोटो)
एलआईसी पेंशन फंड
एलआईसी पेंशन फंड में निवेशकों को 3 सल में 8.98 फीसदी का रिटर्न मिला है, वहीं 5 साल में इस कैटेगरी में रिटर्न 9.52 से 10.23 फीसदी हो गया। हालांकि, कॉरपोरेट बॉन्ड कैटेगरी में रिटर्न महज 7.78 फीसदी ही रहा।
(फाइल फोटो)
कई स्कीम में निवेश किया जाता है पेंशन फंड
लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर म्यूचुअल पेंशन फंड में इतना ज्यादा रिटर्न कैसे मिलता है। इसकी वजह यह है कि नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत इक्विटी, कॉरपोरेट, डेट, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और अल्टरनेटिव स्कीम में निवेश किया जाता है। इसका मैनेजमेंट पेंशन फंड मैनेजर्स करते हैं। इसमें एलआईसी, यूटीआई, रिटायरमेंट सॉल्यूशन्स, एसबीआई पेंशन फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पेंशन फंड. एचडीएफसी पेंशन फंड, कोटक पेंशन फंड और बिरला सन लाइफ पेंशन के मैनेजर्स शामिल होते हैं।
(फाइल फोटो)
कैसे किया जा सकता है निवेश
पेंशन फंड का चुनाव एक्टिव या ऑटो बेसिस पर किया जा सकता है। एक्टिव ऑप्शन के तहत आप यह फैसला कर सकते हैं कि आपका निवेश किस एसेट क्लास के बीच होगा। अगर आप ऑटो ऑप्शन का चुनाव करते हैं तो पहले आपको स्कीम के बारे में बताया जाएगा। इसमें 35 से 45 साल के लोग निवेश कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाएगी, आपका निवेश इक्विटी से गवर्नमेंट सिक्योरिटीज की ओर चला जाएगा। यहां निवेश ज्यादा सुरक्षित होता है और इसमें किसी तरह का जोखिम नहीं रहता।
(फाइल फोटो)
अपने आप शिफ्ट होता है निवेश
नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत किया जाने वाला निवेश हर हाल में सुरक्षित होता है। इसमें जमा राशि पर बाजार के उतर-चढ़ाव का असर कम ही होता है। इसमें जमा राशि का 60 फीसदी निकाला जा सकता है और उस पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है। बाकी 40 फीसदी राशि से बीमा कंपनियों की एन्यूटी खरीदी जा सकती है।
(फाइल फोटो)