वो 6 जगहें जहां सिर्फ 2 लाख लगाकर लोगों ने 10 साल में कमा लिए करोड़ों रुपए
- FB
- TW
- Linkdin
बजाज फाइनेंस
शेयर मार्केट में अगर सोच-समझ कर निवेश किया जाए तो यह कितना फायदा दिला सकता है, इसे बजाज फाइनेंस के शेयर पर मिलने वाले रिटर्न को देख कर समझा जा सकता है। बजाज फाइनेंस के शेयरों में पिछले 10 साल में 5085 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। 10 साल में इसके शेयर का भाव 45.07 रुपए से बढ़ कर 23337.15 रुपए प्रति शेयर हो गया है। इस तरह, अगर किसी ने बजाज फाइनेंस के शेयरों में 10 साल पहले 2 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 1.02 करोड़ रुपए हो गई है।
एल्काइल अमीन
एल्काइल अमीन के शेयरों में भी पिछले 10 साल में करीब 5162 फीसदी की तेजी देखी गई है। इसके शेयर का रेट पिछले 10 सालों में 40.03 से बढ़ कर 2106.15 रुपए प्रति शेयर हो चुका है। अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले एल्काइल अमीन के शेयरों में 2 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो अब उसकी वैल्यू 1.03 करोड़ रुपए हो चुकी होगी।
अजंता फार्मा
अजंता फार्मा के शेयरों में भी पिछले 10 साल में करीब 5818 फीसदी का रिटर्न मिला है। अंजता फार्मा के शेयर का रेट पिछले 10 सालों में 25.04 रुपए से बढ़ कर 1481.85 रुपए हो गया है। अगर किसी ने अंजता फार्मा के शेयरों में 10 साल पहले 2 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो आज उसकी कीमत 1.16 करोड़ रुपए हो गई है।
भारत रसायन
भारत रसायन के शेयर में पिछले 10 सालों में करीब 6324 फीसदी की तेजी आई है। इसके शेयर का रेट पिछले 10 सालों में 110.50 रुपए से बढ़ कर 7099 रुपए हो चुका है। इस तरह, अगर किसी ने भारत रसायन के शेयरों में 10 साल पहल 2 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 1.26 करोड़ रुपए हो चुकी है।
केपलिन पॉइंट
केपलिन पॉइंट के शेयरों में पिछले 10 सालों में करीब 11053 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। इसके शेयर का रेट पिछले 10 सालों में 3.16 रुपए से बढ़ कर 352.43 रुपए हो चुका है। अगर किसी ने केपलिन पॉइंट के शेयरों में 10 साल पहले 2 लाख रुपए लगाए होंगे तो उसकी वैल्यू अब 2.21 करोड़ रुपए है।
अवंती फीड्स
अवंती फीड्स के शेयरों में निवेशकों को पिछले 10 सालों में करीब 29150 फीसदी का रिटर्न मिला है। इसके शेयर के रेट पिछले 10 साल में 1.55 रुपए से बढ़ कर 453 रुपए तक पहुंच गया है। अगर किसी ने 10 साल पहले अवंती फीड्स के शेयरों में 2 लाख रुपए लगाए होंगे तो अब उसकी वैल्यू 5.83 करोड़ रुपए हो गई होगी।