- Home
- Business
- Money News
- आज फिर बढ़ गए पेट्रोल और डीजल के दाम, भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 115.17 रुपए, देखें आपके शहर का हाल
आज फिर बढ़ गए पेट्रोल और डीजल के दाम, भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 115.17 रुपए, देखें आपके शहर का हाल
- FB
- TW
- Linkdin
पेट्रोल में लगी आग, डीजल प्रति लीटर 105 रुपए के करीब पहुंचा
अधिकतर राज्यों में पेट्रोल 100 प्रति लीटर को क्रॉस कर गया है। । वहीं, डीजल की अगर बात करें तो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, कर्नाटक, केरल, गुजरात, गोवा और लद्दाख में डीजल की कीमतें 100 के पार चली गई हैं। मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में पेट्रोल के रेट 115 रुपए प्रतिलीटर पहुंच गए हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल प्रति लीटर115.17 वहीं डीजल 104.52 बिक रहा है। देखें प्रमुख शहरों की स्थिति...
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर 118.69 109.50
भोपाल 115.17 104.52
मुंबई 112.44 103.26
बेंगलुरु 110.25 101.12
पटना 110.04 101.86
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
कोलकाता 107.11 98.38
दिल्ली 106.54 95.27
नोएडा 103.74 95.51
चेन्नई 103.61 99.59
लखनऊ 103.52 95.72
चंडीगढ़ 102.54 94.99
रांची 100.91 100.53
स्रोत: आईओसी
ऐसे जाने अपने शहर में पेट्रोल की कीमत
पेट्रोल-डीजल के रेट रोज सुबह 6 बजे बदलते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। जिससे आपको अपने शहर में पेट्रोल की कीमत की जानकारी मिलेगी।
हर दिन सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर हर दिनपे ट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट बदलती हैं।
श्रीगंगानगर में हमेसा महंगा रहता है पेट्रोल
कीमतें राज्य के हिसाब से अलग-अलग हैं। इसका कारण राज्यों के द्वारा लगाया जाने वाला मूल्य वर्धित कर (वैट) है। राजस्थान में पेट्रोल पर सर्वाधिक वैट वसूला जा रहा है। वहीं, श्रीगंगानगर में तेल की आपूर्ति जयपुर या जोधपुर से होती है। अधिक दूरी की वजह से परिवहन खर्च ज्यादा हो जाता है। पेट्रोल जयपुर में श्रीगंगानगर के मुकाबले करीब चार रुपये सस्ता रहता है। यहां आज के रेट सर्वाधिक हैं, श्रीगंगानगर में पेट्रोल 118.69 प्रति लीटर तो डीजल 109.50 प्रति लीटर बिक रहा है। ( फाइल फोटो)