- Home
- Business
- Money News
- Petrol-Diesel Price Today: लगातार तीसरे दिन बढ़ें पेट्रोल- डीजल के दाम, पेट्रोल-120, डीजल-110 के करीब पहुंचा
Petrol-Diesel Price Today: लगातार तीसरे दिन बढ़ें पेट्रोल- डीजल के दाम, पेट्रोल-120, डीजल-110 के करीब पहुंचा
- FB
- TW
- Linkdin
श्रीगंगानगर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 119.05 रुपये
शुक्रवार 22 अक्टूबर को राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 119.05 रुपये और डीजल 109.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 22 अक्टूबर को घरेलू तेल कंपनियों ने के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में इजाफा दुआ है। आज 22 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के दामों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली में पेट्रोल अब 106.89 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 112.78 पैसे तो डीजल 103.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर 119.05 109.88
जयपुर 114.11 105.34
मुंबई 112.78 103.63
हैदराबाद 111.18 104.32
कोलकाता 107.44 98.73
नई दिल्ली 106.89 95.62
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
बेंगलुरु 110.61 101.49
पटना 110.44 102.21
चेन्नई 103.92 99.92
नोएडा 104.08 96.26
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
लखनऊ 103.86 96.07
गुरुग्राम 104.49 96.37
चंडीगढ़ 102.88 95.33
स्रोत: आईओसी
ऐसे जाने अपने शहर में पेट्रोल की कीमत
पेट्रोल-डीजल के रेट रोज सुबह 6 बजे बदलते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। जिससे आपको अपने शहर में पेट्रोल की कीमत की जानकारी मिलेगी।
हर दिन सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर हर दिनपे ट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट बदलती हैं।
श्रीगंगानगर में हमेसा महंगा रहता है पेट्रोल
कीमतें राज्य के हिसाब से अलग-अलग हैं। इसका कारण राज्यों के द्वारा लगाया जाने वाला मूल्य वर्धित कर (वैट) है। राजस्थान में पेट्रोल पर सर्वाधिक वैट वसूला जा रहा है। वहीं, श्रीगंगानगर में तेल की आपूर्ति जयपुर या जोधपुर से होती है। अधिक दूरी की वजह से परिवहन खर्च ज्यादा हो जाता है। पेट्रोल जयपुर में श्रीगंगानगर के मुकाबले करीब चार रुपये सस्ता रहता है। यहां आज के रेट सर्वाधिक हैं, श्रीगंगानगर में पेट्रोल 119.05 प्रति लीटर तो डीजल 109.88 प्रति लीटर बिक रहा है। ( फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें-
SBI ग्राहक फ्री में YONO ऐप से दाखिल करें इनकम टैक्स रिटर्न, CA से भरवाना चाहते है तो दें मात्र 199 रुपए
7th pay : कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, मोदी सरकार ने बढ़ाया DA, दिवाली से पहले मिलेगा एरियर्स !
7th pay commission : शिवराज सरकार ने सभी कर्मचारियों को दिया बड़ा दिवाली गिफ्ट, 8 फीसदी DA