- Home
- Business
- Money News
- 31 मार्च तक घर खरीदने पर सरकार दे रही है 2.67 लाख की छूट, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई
31 मार्च तक घर खरीदने पर सरकार दे रही है 2.67 लाख की छूट, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई
बिजनेस डेस्क। हर आदमी चाहता है कि उसका अपना एक घर हो। आज के समय में बढ़ती महंगाई की वजह से घर खरीद पाना हर किसी के लिए संभव नहीं रह गया है। ऐसे में, केंद्र सरकार (Central Government) उन लोगों के लिए घर खरीदने की एक खास योजना लेकर आई है, जिनकी आमदनी कम है। इस योजना का नाम पीएम आवास योजना (PM Awas Scheme) है। इसके तहत देश के लाखों लोगों को सस्ते में घर खरीदने का मौका मिल रहा है। जानें इस स्कीम के बारे में।(फाइल फोटो)
16

केद्र सरकार की इस योजना में लोगों को 2.67 लाख रुपए तक की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी (Credit Linked Subsidy) दी जा रही है। इस योजना का लाभ 31 मार्च, 2021 तक लिया जा सकता है। इसलिए जो लोग इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं, उन्हें जल्दी करनी होगी। (फाइल फोटो)
26
जो लोग पहली बार घर खरीद रहे हैं, उन्हें ही इस योजना का फायदा मिल सकता है। इस स्कीम के तहत पहली बार घऱ खरीदने वालों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है। इसका मतलब है कि घर खरीदने के लिए अगर होम लोन लेते हैं, तो उसके ब्याज पर सब्सिडी दी जाती है। (फाइल फोटो)
36
सरकार ने पीएम आवास योजना (PM Awas Scheme) के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी है। इससे 2.50 लाख से ज्यादा मध्यवर्गीय परिवारों को फायदा मिल सकता है। केंद्र सरकार ने इस योजना को 25 जून, 2015 को शुरू किया था। (फाइल फोटो)
46
इस योजना के तहत 3 लाख तक सालाना आमदनी वाले लोगों को EWS सेक्शन में 6.5 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। 3 लाख से 6 लाख सालाना आमदनी वालों को LIG के तहत 6.5 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। वहीं, 6 लाख से 12 लाख सालाना आमदनी वालों को MIG1 केटेगरी के तहत 4 फीसदी की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाएगी। (फाइल फोटो)
56
इस योजना का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले PMAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा। अगर आप LIG, MIG या EWS कैटेगरी में आते हैं, तो अन्य 3 कम्पोनेंट पर क्लिक करें। यहां पहले कॉलम में आधार नंबर डालें। दूसरे कॉलम में आधार में लिखा अपना नाम डालें। इसके बाद खुलने वाले पेज पर आपको पर्सनल डिटेल जैसे नाम, पता, परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी देनी होगी। इसके बाद नीचे बने एक बॉक्स पर, जिस पर यह लिखा होगा कि आप इस जानकारी के सही होने को प्रमाणित करते हैं, क्लिक करें। सभी जानकारी भरकर सब्मिट करने के बाद आपको कैप्चा कोड डालना होगा। इसके बाद इस फॉर्म को सब्मिट कर दें। (फाइल फोटो)
66
केंद्र सरकार की इस योजना का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनके पास पहले से पक्का मकान नहीं हो। इसके अलावा, वे किसी दूसरी सरकारी आवास योजना का फायदा नहीं ले रहे हों। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने के लिए Aadhaar जरूरी है। (फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News
Latest Videos