- Home
- Business
- Money News
- कैसे खोलें फ्री में बैंक खाता, मोदी सरकार की इस योजना में 2 लाख के इन्श्योरेंस के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
कैसे खोलें फ्री में बैंक खाता, मोदी सरकार की इस योजना में 2 लाख के इन्श्योरेंस के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
बिजनेस डेस्क। अगर आपकी आमदनी कम है और आप बैंक में मुफ्त में खाता खुलवाने के साथ और भी कई तरह की सुविधाएं लेना चाहते हैं, तो इसके लिए केंद्र सरकार ने बहुत ही अच्छी स्कीम चला रखी है। यह योजना पीएम मोदी की बहुत ही खास योजनाओं में से है। इस योजना के तहत गरीब लोगों का बैंक में खाता मुफ्त में खोला जाता है। इसका नाम प्रधानमंत्री जनधन योजना है। हाल ही में वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने एक ट्वीट कर के यह जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत कुल 40 करोड़ से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं और इनमें जमा रकम 1.30 लाख करोड़ से ज्यादा हो गई है। जानें इस खाते में क्या मिलती हैं सुविथाएं और कैसे इसे खोला जा सकता है।
- FB
- TW
- Linkdin
मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं
जनधन खाता मुफ्त में खोला जाता है। साथ ही, इसमें कोई मिनिमम बैलेंस नहीं रखना पड़ता है। इस खाते में 6 महीने के बाद ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा मिलती है, यानी अकाउंट में राशि नहीं होने पर भी आप निकासी कर सकते हैं।
डेबिट कार्ड और दूसरी सुविधाएं
जनधन खाता खोलने पर डिपॉजिट पर ब्याज तो मिलता ही है, फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है। खाता खोलने पर रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिससे खाते से पैसा निकाला जा सकता है और खरीददारी की जा सकती है।
इन्श्योरेंस की सुविधा
जनधन खाता खोलने पर 2 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल इन्श्योरेंस कवर मिलता है। इसके अलावा, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर मिलता है। अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो शर्तें पूरी करने पर नॉमिनी को यह राशि मिलती है।
सरकारी योजनाओं का लाभ
जनधन खाता होने पर पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता अपने आप खुल जाता है। सरकारी योजनाओं का पैसा सीधा इसी खाते में आता है। इसके साथ ही देश भर में कहीं भी पैसे के ट्रांसफर की सुविधा मिलती है।
कैसे खोल सकते हैं खाता
अगर नया जनधन खाता खोलना हो तो किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर यह खुलवाया जा सकता है। इसके लिए बैंक में एक फॉर्म भरना होगा। उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक के ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय व रोजगार, ,सालाना आमदनी, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड की जानकारी देनी होती है।
पुराने खाते को बदल सकते जनधन खाते में
अगर आपके पास कोई पुराना बैंक खाता है, तो उसे भी जनधन खाते में बदलवाया जा सकता है। इसके लिए बैंक के ब्रांच में जा कर रुपे कार्ड के लिए आवेदन करना होता है। इसके लिए फॉर्म भर कर जमा करने पर आपका बैंक अकाउंट जनधन योजना में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
क्या डॉक्युमेंट्स हैं जरूरी
जनधन खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस में किसी एक का होना जरूरी है। इसके अलावा किसी गैजेटेड ऑफिसर द्वारा जारी किए गए अथॉरिटी लेटर के आधार पर भी यह खाता खोला जा सकता है, जिस पर अटेस्टेड फोटो लगा हुआ हो।