- Home
- Business
- Money News
- हर साल मिलेंगे 1 लाख रुपये से ज्यादा, PM की इस स्कीम में लगाएं पैसा; मोदी सरकार ने बढ़ा दी है डेट
हर साल मिलेंगे 1 लाख रुपये से ज्यादा, PM की इस स्कीम में लगाएं पैसा; मोदी सरकार ने बढ़ा दी है डेट
बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार की ये स्कीम लाजवाब है। इसमें निवेश करने वालों को हर साल गारंटीड रिटर्न मिलता है। नरेंद्र मोदी सरकार की इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY) है। इस स्कीम में जो पैसे निवेश नहीं कर पाए थे उनके लिए मोदी सरकार एक और मौका दे रही है। ये शानदार स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए है।
| Published : May 22 2020, 11:23 AM IST / Updated: May 22 2020, 02:28 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
वरिष्ठ नागरिकों के PMVVY में निवेश की तारीख अब 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दी गई है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्कीम को 3 साल का एक्सटेंशन दे दिया गया। बताते चलें कि PMVVY में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए निश्चित रिटर्न की दर प्रतिवर्ष 7.4 फीसदी रखी गई है। ये दर हर साल बदलता है।
इस स्कीम में कौन निवेश कर सकता है?
PMVVY में कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 60 वर्ष या उससे ज्यादा है, निवेश कर सकता है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्कीम में कितना निवेश किया जा सकता है?
वरिष्ठ नागरिकों के PMVVY स्कीम में कोई भी व्यक्ति 15 लाख रुपये तक अधिकतम निवेश कर सकता है। इसमें मासिक पेंशन का विकल्प है। स्कीम के तहत 10 साल तक एक तय दर से सरकार की ओर से गारंटीड पेंशन दिया जाता है।
पेंशन या रिटर्न का कैलकुलेशन क्या है?
PMVVY स्कीम में अगर किसी ने 15 लाख रुपये जमा किया तो उसे हर साल 7.4 प्रतिशत की दर से कुल 1 लाख 11 हजार रुपये का ब्याज मिलेगा। कैलकुलेशन के मुताबिक 15 लाख निवेश करने पर एक साल में संबंधित व्यक्ति की रकम 1,611,000 रुपये हो जाएगी।
PMVVY स्कीम में 15 लाख निवेश करने पर सालाना 1,11,000 रुपये का गारंटीड रिटर्न है। यानी 10 साल तक निवेश करने वाले को 1,11,000 रुपये तक का सालाना रिटर्न मिलता रहेगा। यानी 10 साल में निवेश करने के पर 11 लाख 10 हजार रुपये का फायदा मिलेगा।
स्कीम में कम से कम कितना निवेश कर सकते हैं?
PMVVY स्कीम में एक बार में एकमुश्त रकम जमा करनी होती है। निवेश की रकम न्यूनतम 1.50 लाख रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये हो सकती है। निवेशकर्ता ब्याज की रकम पेंशन के रूप में एकमुश्त भी निकाल सकता है।
LIC की देखरेख में स्कीम
PMVVY का क्रियान्वयन LIC करता है। यानी इसका लेखा जोखा LIC की निगरानी में है। मोदी सरकार ने इस स्कीम को 4 मई, 2017 को लॉन्च किया था। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से पैसे डाले जा सकते हैं।
इस स्कीम में पेंशन निवेश की राशि के हिसाब से मिलता है। निवेश के बाद तत्काल पेंशन शुरू हो जाता है। पेंशनर के पास मासिक, तिमाही, छमाही, सालाना या एकमुश्त पेंशन लेने की सुविधा है। अभी तक इसी आधार पर उसके ब्याज की दर भी अलग-अलग थी।