- Home
- Business
- Money News
- Post Office की स्कीम में पति-पत्नी साथ खाता खुलवाएं तो होगा दोगुना फायदा, 50 हजार से ज्यादा हो सकती है कमाई
Post Office की स्कीम में पति-पत्नी साथ खाता खुलवाएं तो होगा दोगुना फायदा, 50 हजार से ज्यादा हो सकती है कमाई
- FB
- TW
- Linkdin
क्या है यह स्कीम
पोस्ट ऑफिस की यह मंथली इनवेस्टमेंट स्कीम (MIS) है। इसमें सिंगल और जॉइंट, दोनों तरह का खाता खोला जा सकता है। सिंगल खाते में न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 4.5 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
जॉइंट स्कीम में ज्यादा फायदा
इस स्कीम में अगर पति-पत्नी मिल कर जॉइंट खाता खोलते हैं, तो 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। यह योजना रिटायर्ड कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है।
(फाइल फोटो)
कितना मिलता है ब्याज
इस स्कीम में फिलहाल 6.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है। इसमें कुल जमा राशि पर मिलने वाले सालाना ब्याज के हिसाब से रिटर्न की कैलकुलेशन की जाती है।
(फाइल फोटो)
कितनी हो सकती है कमाई
इस स्कीम में पति-पत्नी जॉइंट खाता खुलवाते हैं तो कमाई दोगुनी हो सकती है। जॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपए के निवेश पर सालाना 59,400 रुपए तक की कमाई की जा सकती है।
(फाइल फोटो)
कैसे होगी इतनी कमाई
अगर पति-पत्नी ने मिल कर जॉइंट अकाउंट खोला है और 9 लाख रुपए का निवेश किया है, तो 6.6 फीसदी ब्याज की दर से सालाना रिटर्न 59,400 रुपए होगा। इसे 12 हिस्से में बांट दिया जाए तो हर महीने यह राशि 4950 रुपए होगी। इसे हर महीने अपने खाते में मंगाया जा सकता है या सालाना लिया जा सकता है। वहीं, मूल जमा राशि पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।
(फाइल फोटो)
और क्या हैं फायदे
इस स्कीम में दो या तीन लोग भी मिल कर जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। इससे मिलने वाली आय को सभी में बराबर-बराबर बांट दिया जाता है। सिंगल अकाउंट को कभी भी जॉइंट अकाउंट में और जॉइंट को सिंगल में बदलवाया जा सकता है। इसके लिए एक एप्लिकेशन देना होता है। इस स्कीम को 5 साल के बाद और भी 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
(फाइल फोटो)