- Home
- Business
- Money News
- POST OFFICE के जरिए भी बन सकते हैं करोड़पति! कमाल की हैं ये 4 स्कीम्स, नहीं है पैसा डूबने का खतरा
POST OFFICE के जरिए भी बन सकते हैं करोड़पति! कमाल की हैं ये 4 स्कीम्स, नहीं है पैसा डूबने का खतरा
- FB
- TW
- Linkdin
पोस्ट ऑफिस में जमा किए जाने वाले फंड का इस्तेमाल सरकार अपने कामों के लिए करती है। इसलिए इस पर सरकार की सॉवरेन गारंटी होती है। इसका सीधा मतलब है कि स्माल सेविंग्स में जमा आपके एक एक पैसे पर सरकार की सुरक्षा गारंटी है। किसी भी हालात में आपका पैसा डूबने नहीं पाएगा।
वहीं इनमें कुछ ऐसी स्कीम हैं, जिनमें निवेया पर टैक्स दूट का लाभ भी मिलता है। तय ब्याज पर आपका पैसा लॉक होने के बाद उसी हिसाब से रिटर्न मिलता है। इन योजनाओं पर ब्याज दर समय समय पर सरकार तय करती है। इसमें 5 साल से 15 साल की योजनाएं काम आ सकती हैं।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
PPF में सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है। इसकी मेच्येारिटी 15 साल की है, जिसे आगे 5—5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये
अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपये
नई ब्याज दरें: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपये
कुल निवेश: 37,50,000
ब्याज का फायदा: 65,58,015 रुपये
रिकरिंग डिपॉजिट (RD)
RD में मंथली जमा की अधिकतम लिमिट तय नहीं है। यहां अगर हम पीपीएफ के बराबर ही हर महीने 12500 का योगदान करते हैं तो।
अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये
अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपये
नई ब्याज दरें: 5.8 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
27 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 99 लाख रुपये
कुल निवेश: 40,50,000
ब्याज का फायदा: 57,46,430 रुपये
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
NSC में जमा की अधिकतम लिमिट तय नहीं है, अगर यहां हम शुरुआती 15 लाख रुपये निवेश करते हैं।
एनएससी में जमा: 15 लाख रुपये
ब्याज: 6.8 फीसदी
5 साल बाद रकम: 20.85 लाख रुपये
वहीं, 30 साल बाद यह रकम 1.07 करोड़ रुपये होगी।
इसमें आपका निवेश 15 लाख होगा, लेकिन ब्याज के रूप में करीब 90 लाख का फायदा होगा।
एनएससी की मेच्योरिटी 5 साल है। अगर इसे इसे 5-5 साल के लिए 5 बार और आगे बढ़ाएं तो 15 लाख का निवेश आपको 30 साल में करोड़पति बना देगा।
टाइम डिपॉजिट (TD)
टाइम डिपॉजिट यानी एफडी में जमा की अधिकतम लिमिट तय नहीं है, अगर यहां हम शुरूआती 15 लाख रुपये निवेश करते हैं।
जमा: 15 लाख रुपये
ब्याज: 6.8 फीसदी
5 साल बाद रकम: 20.74 लाख रुपये
वहीं, 30 साल बाद यह रकम 1.04 करोड़ रुपये होगी।
इसमें आपका निवेश 15 लाख होगा, लेकिन ब्याज के रूप में करीब 88 लाख का फायदा होगा।
एफडी की मेच्योरिटी 5 साल है, अगर इसे इसे 5-5 साल के लिए 5 बार और आगे बढ़ाएं तो 15 लाख का निवेश आपको 30 साल में करोड़पति बना देगा।