- Home
- Business
- Money News
- इस योजना के तहत खुल चुके हैं देशभर में 40 करोड़ से ज्यादा अकाउंट, जानें क्या मिलते हैं इसमें फायदे
इस योजना के तहत खुल चुके हैं देशभर में 40 करोड़ से ज्यादा अकाउंट, जानें क्या मिलते हैं इसमें फायदे
- FB
- TW
- Linkdin
एक बड़ी उपलब्धि
वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले वित्तीय सेवाओं के विभाग डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेस (DFS) ने एक ट्वीट कर के कहा कि दुनिया के सबसे बड़े वित्तीय समावेशी कार्यक्रम PMJDY में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली गई है। इस योजना के तहत खोले गए कुल अकाउंट की संख्या 40 करोड़ से ज्यादा हो गई है। खास बात यह है कि जनधन खातों की यह सफलता इस योजना की छठी वर्षगांठ से कुछ पहले ही मिली है।
क्या हैं जनधन खाते के फायदे
जनधन खाते के कई फायदे हैं। जनधन खाते बेसिक सेविंग्स अकाउंट होते हैं। इनके साथ खास बात यह है कि रुपे कार्ड और खाताधारक को ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है। इस अकाउंट में ओवरड्राफ्ट सुविधा 10,000 रुपए तक है। इसका मतलब है कि खाते में पैसा नहीं होने पर भी 10 हजार रुपए तक की राशि निकाली जा सकती है। हालांकि, यह सुविधा खाता खुलवाने के कुछ महीने बाद मिलती है।
न्यूनतम राशि रखने की पाबंदी नहीं
प्रधानमंत्री जनधन खाते में खाताधारक को हर समय न्यूनतम राशि बनाए रखने की जरूरत नहीं होती है। न्यूनतम राशि नहीं रहने पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगता और न ही खाता बंद किया जाता है।
मिलती है दुर्घटना बीमा की सुविधा
इस योजना की सफलता के लिए सरकार ने 28 अगस्त, 2018 के बाद खोले जाने वाले जनधन खातों के साथ दुर्घटना बीमा राशि को बढ़ा कर 2 लाख रुपए कर दिया है। पहले दुर्घटना बीमा की राशि 1 लाख रुपए थी।
30 हजार रुपए का भी बीमा
प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलने पर 30 हजार रुपए का भी बीमा होता है। यह खाताधारक की मृत्यु होने पर उसके द्वारा नामित किए गए व्यक्ति को मिलता है। जनधन खाताधारक इस खाते के जरिए बीमा और पेंशन योजना में भी निवेश कर सकता है।
पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा
जनधन खातों में पूरे देश में कहीं भी पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत सीधे जनधन खातों में ही अमाउंट ट्रांसफर किया जाता है।
हर वयस्क का होगा खाता
सरकार की पहले योजना थी कि हर घर से एक जनधन खाता खुलवाया जाए। अब सरकार ने प्रत्येक व्यस्क का खाता खुलवाने का लक्ष्य रखा है। जनधन खाताधरकों मे 50 फीसदी महिलाएं हैं। इस तहर, यह महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
कोरोना संकट में दी जा रही मदद
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोरोना संकट के इस दौर में गरीबों की मदद के लिए तीन समान किस्तों में जनधन खाते में 1500 रुपए डाले हैं। सरकार ने 26 मार्च, 2020 को यह घोषणा की थी कि जनधन खाताधारकों को अप्रैल से 3 महीने तक हर महीने 500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
पीएम जनधन योजना का क्या है मकसद
इस योजना का मकसद बैंकिंग सिस्टम तक सभी लोगों की पहुंच को सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही समाज के कमजोर और निम्न आय वर्ग के हर वयस्क व्यक्ति को एक बचत बैंक खाता मुहैया कराना है। इसके तहत जरूरत के मुताबिक कर्ज लेने की सुविधा तथा बीमा और पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराना भी इस योजना का मकसद है।