- Home
- Business
- Money News
- बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, जानें किस बैंक ने दी है ये सुविधा
बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, जानें किस बैंक ने दी है ये सुविधा
बिजनेस डेस्क। एक जमाना था जब बैंक से पैसे निकालने के लिए घंटों लंबी लाइन में लगे रहना पड़ता था, लेकिन डेबिट कार्ड और ATM की सुविधा हो जाने से यह परेशानी खत्म हो गई। अब कोई मिनटों में एटीएम से पैसे निकाल सकता है। लेकिन इसके लिए उसके पास डेबिट कार्ड होना जरूरी है। यह देखा गया है कि अक्सर कई लोग हमेशा कार्ड साथ लेकर नहीं चलते हैं। ऐसे में, जब उन्हें पैसों की जरूरत पड़ती है तो वे एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकते। लोगों की इस परेशानी का हल करने में भी बैंक लग गए हैं और उन्होंने कस्टमर्स को कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा देनी शुरू कर दी है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
कई बड़े बैंक दे रहे ये सुविधा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत देश के कई बड़े बैंक अपने ग्राहकों को कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा दे रहे हैं। अब इस कड़ी में एक और बैंक जुड़ गया है। यह प्राइवेट सेक्टर का आरबीएल बैंक है।
(फाइल फोटो)
फाइनेंस टेक्नोलॉजी कंपनी से किया करार
आरबीएल बैंक ने एटीएम से बिना कार्ड के कैश निकालने की सुविधा शुरू कर दी है। बैंक ने कहा है कि इसके लिए उसने वर्ल्ड फाइनेंस टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर कंपनी एमपेज पेमेंट सिस्टम्स के साथ करार किया है।
(फाइल फोटो)
कितने एटीएम से निकाल सकते पैसे
आरबीएल बैंक ने कहा है कि उसके कस्टमर्स आरबीएल के इंस्टेंट मनी ट्रांसफर (IMT) सर्विस से लैस 389 एटीएम से बिना कार्ड यूज किए पैसे निकाल सकते हैं। इसके अलावा, दूसरे बैंकों के 40 हजार से ज्यादा एटीएम से भी बिना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए पैसे निकाले जा सकते हैं।
(फाइल फोटो)
इसके लिए क्या करना होगा
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कस्टमर्स को बैंक के ऐप का इस्तेमाल करना होगा। कस्टमर्स को आरबीएल बैंक के मोबैंक ऐप में लॉगइन करके ऐसे एटीएम की जगह को देखना होगा, जो आईएमटी की सुविधा से लैस हैं।
(फाइल फोटो)
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी
इसके बाद बैक के एटीएम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ऐप के कुछ ऑप्शन्स का इस्तेमान कर कार्डलेस निकासी की जा सकेगी।
(फाइल फोटो)
एसबीआई ने दी योनो ऐप की सुविधा
आरबीएल बैंक से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने योनो ऐप के जरिए एटीएम से कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा दे रखी है। इसके बाद दूसरे कई बैंकों ने भी इसकी शुरुआत की है। धीरे-धीरे यह सुविधा कस्टमर्स के बीच काफी पॉपुलर होती जा रही है।
(फाइल फोटो)