- Home
- Business
- Money News
- इस स्कीम में सिर्फ एक बार लगाएं पैसे और हर महीने उठाएं हजारों की पेंशन, बिना हुज्जत कटेगी जिंदगी
इस स्कीम में सिर्फ एक बार लगाएं पैसे और हर महीने उठाएं हजारों की पेंशन, बिना हुज्जत कटेगी जिंदगी
- FB
- TW
- Linkdin
जीवन शांति पेंशन योजना
एलआईसी की जीवन शांति पेंशन योजना में कोई भी एक बार निवेश कर पूरी जिंदगी पेंशन पा सकता है। आर्थिक सुरक्षा देने वाली यह यह बहुत ही कारगर योजना है। इस पॉलिसी को लेते समय पॉलिसी धारक के पास पेंशन पाने के दो विकल्प मौजूद होते हैं।
इमीडिएट और डेफर्ड एन्युटी
इस प्लान में पहला विकल्प इमीडिएट पेंशन का है और दूसरा डेफर्ड। पहले विकल्प के तहत पॉलिसी लेने के बाद तुरंत पेंशन मिलने लगती है, वहीं दूसरे विकल्प में पॉलिसी लेने के 5, 10, 15 या 20 साल के बाद पेंशन का भुगतान होता है।
मिलते हैं कई ऑप्शन
इमीडिएट एन्युटी में निवेश करने वाले को 7 ऑप्शन मिलते हैं, वहीं डेफर्ड एन्युटी में दो तरह के विकल्प होते हैं। पहला सिंगल लाइफ के लिए डेफर्ड एन्युटी और दूसरा जॉइंट लाइफ के लिए डेफर्ड एन्युटी।
एक बार देना होता है प्रीमियम
यह सिंगल प्रीमियम प्लान है, इसलिए इसमें एक बार ही प्रीमियम देना होता है। इसमें अधिकतम पेंशन की कोई सीमा नहीं है। इस प्लान में 1.5 लाख रुपए से लेकर अधिकतम कितना भी निवेश किया जा सकता है। निवेश करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 30 वर्ष है।
कैसे मिलती है पेंशन
अगर 50 साल का कोई व्यक्ति इमीडिएट विकल्प के साथ प्रति महीने पेंशन पाना चाहता है और 10 लाख रुपए के एश्योर्ड ऑप्शन का चुनाव करता है, तो उसे 10 लाख 18 हजार रुपए प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इसके बाद निवेशक को हर महीने 5, 617 रुपए की पेंशन मिलेगी।
जीवित रहने तक मिलेगी पेंशन
यह पेंशन तब तक मिलती है, जब तक पॉलिसी धारक जीवित रहता है। पॉलिसी धारक की मौत के बाद उसके आश्रितों को यह पेंशन नहीं मिलती है।
लोन की भी है सुविधा
इस पॉलिसी में लोन लेने की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ ही, इस पॉलिसी को 3 महीने के बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है। पॉलिसी सरेंडर करने के लिए किसी तरह के मेडिकल डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है।