- Home
- Business
- Money News
- PHOTOS: रक्षाबंधन पर देखें अंबानी, बिड़ला और जिंदल फैमिली के भाई-बहनों के बीच कैसी है केमिस्ट्री
PHOTOS: रक्षाबंधन पर देखें अंबानी, बिड़ला और जिंदल फैमिली के भाई-बहनों के बीच कैसी है केमिस्ट्री
बिजनेस डेस्क। आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन का त्योहार सभी लोग काफी उत्साह के साथ मनाते हैं। इस दिन का इंतजार सभी को रहता है। भाई और बहन के प्यार का यह त्योहार अनूठा है। इस त्योहार को सिर्फ आम लोग ही नहीं, देश के बड़े उद्योगपति भी मनाते हैं। उनके परिवारों में भी भाई और बहनों के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिलती है। आज रक्षाबंधन के मौके पर हम आपको देश के प्रमुख औद्योगिक घराने के भाई-बहनों की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।

एशिया के सबसे अमीर कारोबारी और दुनिया के अमीरों में पांचवां स्थान रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और बेटी ईशा अंबानी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। ये कारोबार के साथ-साथ हर फैमिली प्रोग्राम में साथ देखे जा सकते हैं। मुकेश अंबानी की फैमिली में भी राखी का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है।
अनन्या बिड़ला आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं। एक बिजनेस वुमन होने के साथ ही वे गायिका और गीतकार भी हैं। आर्यमान बिड़ला उनके भाई हैं। दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। रक्षाबंधन का त्योहार इनके यहां काफी धूमधाम से मनाया जाता है।
JSW स्टील के चेयरमैन सज्जन सिंह जिंदन के तीन बच्चे पार्थ जिंदल, तन्वी जिंदल और तारिणी जिंदल हैं। पार्थ जिंदल अपने पिता के कारोबार से जुड़े हुए हैं। तन्वी जिंदल की शादी कृष्णा शेटे के साथ इटली के फ्लोरेंस में हुई थी। तारिणी की शादी अबू धाबी के कारोबारी विक्रम हांडा से हुई है। तीनों भाई-बहनों में बहुत ही अच्छे रिश्ते हैं। इनके यहां भी राखी धूमधाम से मनाई जाती है।
नवीन जिंदल उद्योगपति एवं भूतपूर्व सांसद हैं। वे कुरुक्षेत्र से 14वीं और 15वीं लोकसभा के सदस्य चुने गये थे। वे जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। इनके यहां भी राखी का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। रक्षाबंधन के मौके पर परिवार के लोग एक साथ जुट कर इस त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं।
इन्फोसिस के फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति और उनकी बहन अक्षता के बीच भी काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। इनके यहां भी राखी का त्योहार काफी धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है।
देश के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी अपने छोटे भाई अनिल अंबानी व पूरी फैमिली के साथ राखी का त्योहार काफी धूमधाम से मनाते हैं। जब इनके पिता और रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी जीवित थे, तब इस मौके पर सभी साथ जुटते थे। धीरूभाई अंबानी की बेटियां इस मौके पर खास तौर पर अपने भाइयों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को राखी बांधने के लिए आया करती हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News