- Home
- Business
- Money News
- सफाईकर्मियों के लिए रतन टाटा ने शुरू किया यह मिशन , सोशल मीडिया पर जम कर हो रही तारीफ
सफाईकर्मियों के लिए रतन टाटा ने शुरू किया यह मिशन , सोशल मीडिया पर जम कर हो रही तारीफ
| Published : Feb 19 2020, 11:30 AM IST
सफाईकर्मियों के लिए रतन टाटा ने शुरू किया यह मिशन , सोशल मीडिया पर जम कर हो रही तारीफ
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
उन्होंने इंस्टा पर एक वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, "मिशन गरिमा, हमारे बहादुर स्वच्छता कार्यकर्ताओं के लिए #twobinslifewins। मुंबई 23 मिलियन की आबादी वाला एक शहर जहां केवल 50,000 सफाईकर्मी हैं। वह हर दिन बहुत बुरे हालात में काम करते हैं ताकि मुंबई का कचरा साफ हो सके। ''टाटा ट्रस्ट'' द्वारा शुरू किए गए ''मिशन गरिमा'' उन सफाईकर्मियों के लिए है जिन्हें बहुत बुरे हालत में काम करना पड़ता है ताकि ये शहर हमे साफ मिल ये मिशन उन्हें साफ, सुरक्षित और काम करने के लिए अच्छी जगह दिलाने में मदद करेगा।
25
इंस्टा कैप्शन में यह भी लिखा है, "#TwoBinsLifeWins इस अभियान के तहत लोगों से अपील की जाएगी की इन मेहनती पुरुषों और महिलाओं (सफाईकर्मियों) पर बोझ को कम करने के लिए गिले और सूखे कचरे को अलग रखे। आखिरकार, यह देश हम में से हर एक द्वारा चलाया जाता है। ”
35
इस पोस्ट को टाटा ग्रुप के चैयरमेन रतन टाटा ने Instagram पर एक तीन मिनट का वीडियो शेयर किया है। इसमें एक स्कूल का छात्र क्लासरुम में एक कविता सुना रहा है। यह कविता उसके पिता से जुड़ी हुई है। कविता में वह अपने पिता को बाबा कहते हुए संबोधित कर रहा है। कविता में बताया गया है कि कैसे उसके पिता जान जोखिम में डालकर देश की सफाई का काम कर रहे हैं।
45
वीडियो में बताया गया है कि 'मुंबई में 2।3 करोड़ लोग रहते हैं, जिसमें सिर्फ 50 हजार सफाईकर्मी हैं। वे बेहद मुश्किल परिस्थितियों में काम कर रहे हैं।'
55
3-मिनट का ये वीडियो सफाईकर्मियों के जीवन में आने वाली परेशानियों के बारे में बताता है और केवल सूखे कचरे को गीला कचरे से अलग करके उनके काम को आसान बनाया जा सकता है। वीडियो लोगों को दो अलग-अलग कचरे का डिब्बा का इस्तेमाल करने के लिए कहता है ताकि सफाईकर्मियों और उनके परिवारों का जीवन आसान हो सके। इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है।