- Home
- Business
- Money News
- बैंक लॉकर को लेकर बदलने वाला है नियम, अगर आपने एक साल से नहीं खोला है लॉकर तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें
बैंक लॉकर को लेकर बदलने वाला है नियम, अगर आपने एक साल से नहीं खोला है लॉकर तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें
बिजनेस डेस्क. आजकल लोग अपने कीमती सामान जैसे की जेवर और जरूरी डॉक्यूमेंट को घर में रखने के जगह बैंक में रखता है। इसके लिए कस्टमर बैंक लॉकर (Bank Locker) लेते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने वाले कस्टमर को बैंक को हर साल कुछ चार्ज देना पड़ता है। ज्यादातर लोग अधिकांश लोग अपने आभूषण और अन्य कीमती सामान बैंक लॉकर में ही रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपने लंबे समय से अपना लॉकर नहीं खोला तो पास मुश्किल में पड़ सकते हैं। बैंक लॉकर को लेकर RBI ने नई गाइडलाइन जारी की है। आइए जानते हैं क्या है ये गाइडलाइन।
- FB
- TW
- Linkdin
तोड़ सकते हैं लॉकर
रिजर्व बैंक इंडिया (RBI) का सेफ डिपॉजिट लॉकर के संबंध में गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के अनुसार बैंकों को केवल एक लॉकर अकाउंट खोलने को कहा गया है इसके साथ ही अगर आप लंबे समय तक अपना लॉकर नहीं खोलते हैं तो बैंक आपके लॉकर को तोड़ सकता है भले ही आप इसके लिए बैंक को चार्ज दे रहे हों।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ 50 रुपये देकर इस तरह घर बैठे-बैठे सुधार सकते हैं अपने आधार की ये बड़ी गलतियां, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
कितने साल तक नहीं खुलने पर होगा एक्शन
आरबीआई (RBI) की गाइडलाइन के अनुसार बैंक लॉकर को तोड़ने और लॉकर के सामान को कस्टमर के नॉमिनी को ट्रांसफर करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र होगा। अगर कोई लॉकर 7 साल तक नहीं खुलता है भले ही उसका पमेंट हो रहा है तो बैंक लॉकर तोड़ने की कार्रवाई कर सकता है।
बैंक भेजेगा अलर्ट
गाइडलाइन के अनुसार, बैंक लॉकर लेने वाले कस्टमर को एक लेटर के जरिए नोटिस भेजेगा। इसके साथ ही बैंक कस्टमर की मेल आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी मैसेज भेजकर कस्टमर को अलर्ट करेगा। अगर पत्र बिना डिलीवरी के रिटर्न हो जाता है या लॉकर हायरर पर लेने वाले का पता नहीं चलता है, तो बैंक लॉकर हायरर या किसी अन्य व्यक्ति को जो लॉकर की सामग्री में रुचि रखता है, को जवाब देने के लिए उचित समय देते हुए दो समाचार पत्रों (एक अंग्रेजी में और दूसरा स्थानीय भाषा में) में सार्वजनिक नोटिस जारी करेगा।
इसे भी पढ़ें- बेहद खूबसूरत है Microsoft के chairman Satya Nadella की वाइफ, दिव्यांग बेटे से लेकर समाज सेवा करती हैं अनुपमा
कब से लागू होगा नियम
आरबीआई का यह नियम 1 जनवरी 2022 से लागू होगा। नई गाइडलाइन के अनुसार, केवाईसी (KYC) के बाद गैर बैंकिंग ग्राहकों को भी बैंक लॉकर की सुविधा मिल सकेगी। यह बैंकों पर निर्भर करेगा कि बैंक लॉकर देते हैं या फिर नहीं।
कैसे खुलता है लॉकर
बैंक लॉकर खुलवाने के आपको बैंक में एक एप्लीकेशन देना होता है। इसमें आपको एक रेंट के रुप में बैंक को इसके चार्ज देने होते हैं और लॉकर लेते वक्त बैंक और आपके बीच एक कॉन्ट्रेक्ट होता है, जो रेंट एग्रीमेंट की तरह ही है। इसके लिए बैंक खाते में एक मिनिमम अमाउंट भी होना आवश्यक है और अकाउंट से सालाना किराया लिया जाता है।