फेस्टिव ऑफर : SBI दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन, नहीं लगेगी प्रॉसेसिंग फीस
बिजनेस डेस्क। इस त्योहारी सीजन में घर खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) खास ऑफर दे रहा है। भारतीय स्टेट बैंक अपने कस्टमर्स को होम लोन (Home Loan) पर भारी छूट की पेशकश कर रहा है। एसबीआई (SBI) होम लोन की दरों में 0.25 फीसदी की छूट देने के साथ प्रॉसेसिंग फीस भी नहीं ले रहा है। इससे घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों को काफी फायदा हो सकता है। एसबीआई होम लोन (SBI Home Loan) पर शुरुआती ब्याज दर 6.90 फीसदी सालाना की दर से ऑफर किया जा रहा है। यह 30 लाख रुपए तक के लोन के लिए है।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
होम लोन पर सबसे कम ब्याज दर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 30 लाख रुपए तक का होम लोन लेने पर सालाना 6.90 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। बैंक द्वारा ऑफर किया जाने वाला यह सबसे कम होम लोन ब्याज दर है।
(फाइल फोटो)
ब्याज दर में छूट
फेस्टिव सीजन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) होम लोन पर 0.25 फीसदी ब्याज दर की छूट दे रहा है। इसके अलावा, एसबीआई से होम लोन लेने पर इस ऑफर के तहत कोई प्रॉसेसिंग फीस नहीं देनी होगी। स्टेट बैंक ने प्रॉसेसिंग फीस 100 फीसदी माफ कर दिया है।
(फाइल फोटो)
ऐप के इस्तेमाल पर स्पेशल छूट
अगर कोई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मोबाइल ऐप YONO ऐप के जरिए होम लोन के लिए अप्लाई करता है, तो उसे स्पेशल छूट दी जाएगी। ऐसा ऐप के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।
(फाइल फोटो)
30 लाख से ज्यादा के होम लोन पर ब्याज दर
बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर 6.90 फीसदी की दर ब्याज दर देना होगा। वहीं, 30 लाख रुपए से ज्यादा के होम लोन की रकम पर यह ब्याज दर 7 फीसदी होगी। 75 लाख रुपए तक का घर खरीदने पर ग्राहकों को 0.25 फीसदी की छूट ब्याज में मिलेगी।
(फाइल फोटो)
सिबिल स्कोर होना चाहिए ठीक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सस्ते होम लोन की सुविधा उन्हीं लोगों को देगा, जिनका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) ठीक होगा। होम लोन पर ब्याज में छूट हासिल करने के लिए बैंक के मोबाइल ऐप YONO के जरिए अप्लाई करना होगा।
(फाइल फोटो)