- Home
- Business
- Money News
- SBI ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा ऑफर, Festive Season में कहीं चूक ना जाए आपसे ये मौका, देखें डिटेल
SBI ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा ऑफर, Festive Season में कहीं चूक ना जाए आपसे ये मौका, देखें डिटेल
बिजनेस डेस्क। दीवाली से पहले SBI ने अपने ग्राहकों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) पर नए ऑफर दिए हैं। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। SBI ने नए लाभों का ऐलान अपने ट्विटर अकाउंट पर किया है।
| Published : Sep 26 2021, 02:06 PM IST / Updated: Sep 26 2021, 02:13 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि, SBI होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए विशेष ऑफर दे रहा है। यदि आप इच्छुक हैं तो इसके लिए sbiyono.sbi पर अप्लाई कर सकते हैं।
SBI ने ग्राहकों को लुभाने के लिए खास ऑफर दिए हैं। पर्सनल लोन 1832 रुपये प्रति लाख, कार लोन 1539 रुपये प्रति लाख, और गोल्ड लोन 7.5 फीसदी ब्याज दर का ऑफर दिया है। एसबीआई के इन ऑफर का लाभ उठाने के लिए एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट और आधिकारिक ऐप योनो के जरिए लॉग इन कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एसबीआई बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि एसबीआई अपने ग्राहकों को ट्वीट के माध्यम से लगातार जानकारी प्रेषित करता रहता है। दीवाली के पहले दिए जाने वाले इन ऑफर के बारे में एसबीआई बैंक ने ट्वीट कर जानकारी दी है। एसबीआई के योनो ऐप पर भई तमाम जानकारियां मिल जाती हैं। वहीं ट्विटर पर भी बैंक सभी तरह की योजनाओं के संबंध में ग्राहकों को इर्फेंमेशन देता रहता है। ग्राहक अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए homeloans.sbi पर विजिट कर सकते हैं।
एसबीआई बैंक ने किया ट्वीट
Kick-start your celebrations this festive season with SBI Home Loan and enjoy the exciting benefits on YONO SBI. Know More & Apply Now: https://homeloans.sbi
एसबीआई लोन राशि के बावजूद 6.7% पर क्रेडिट स्कोर-लिंक्ड होम लोन की पेशकश कर रहा है। इससे पहले 75 लाख रुपये से अधिक के होम लोन पर ब्याज 7.15 फीसदी था। एसबीआई बैंक ने एक बयान में कहा कि यह प्रस्ताव पात्र ग्राहकों के ऋण से 45 आधार अंक (1% = 100 बीपीएस) कम करेगा।
ऑनलाइन फ्रॉड के खिलाफ अलर्ट
SBI अपने ग्राहकों ऑनलाइन फ्रॉड के खिलाफ भी अलर्ट करता रहता है, बीते दिनों एसबीआई ने ऐसा ही अलर्ट जारी किया था। इसमें SBI ने बताया कि कस्टमर्स कुछ खतरनाक ऐप्स को डाउनलोड ना करें। एप को हमेशा वेरिफाइड सोर्स से ही डाउनलोड करें। किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर किसी एप को डाउनलोड ना करें।
भूलकर क्लिक ना करें फर्जी साइट पर क्लिक
SBI ने ट्वीट कर कहा- क्या आपके इनबॉक्स में प्रलोभन वाले लिंक प्राप्त हो रहे हैं? इनको क्लिक न करें। ऐसे फ़िशिंग लिंकों पर क्लिक करने से आपको परिश्रम से अर्जित अपने धन की हानि हो सकती है। सावधान रहें। क्लिक करने से पूर्व विचार करें। ऑनलाइन सेफ्टी के लिए अकाउंट होल्डर किसी में स्थिति में किसी भी अंजान व्यक्ति के बताए किसी ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहिए। ये भी हो सकता है कि ये ऐप्स आपके ओटीपी, पिन या CVV मैसेज को पढ़ रहा हो।
ग्राहक इन तीन बातों का रखें ध्यान
1. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें।
2. बैंक कभी भी केवाईसी अपडेट करने के लिए लिंक नहीं भेजता है।
3. अपना मोबाइल और गोपनीय डेटा किसी के साथ शेयर न करें।